- सड़क छाप गुण्डों के किरदार में लालगंज सीएचसी के डाक्टर, कठघरे में थानाध्यक्ष की कार्यशैली
Raebareli News: उत्तर प्रदेश के रायबरेली जनपद के सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्रों पर यदि आप जा रहे हैं तो आपको सावधान होने जरुरत है या फ़िर साथ में लाठी-डंडे लेकर सीएचसी जायें क्योंकि सफेद पोशाक में डाक्टर कब सड़क छाप टुटपुंजिया गुंडों के किरदार में नजर आ जायें इसका कोई भरोसा नहीं है।
स्थानीय मरीजों कि मानें तो सीएचसी पर विवादित डाक्टर दवा माफियों व पुलिस के पालन हार हैं जिनके संरक्षण से सीएचसी कि आड़ में दिन भर इलाज व दवा के नाम पर मरीजों का शोषण किया जाता है। चोरी छुपे इन कारनामों कि जानकारी उच्चाधिकारियों को भी रहती है किंतु कमाऊ पुत्र सबको प्यारा होता है। ऐसा ही एक ताजा मामला जिले के लालगंज सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र से निकल कर सामने आया है यहां दो पत्रकारिता के क्षेत्र से जुड़े युवकों ने बाहर से दवा लिखने के गोरखधंधे को उजागर करना चाहा तो गौरव पांडेय नाम के अभद्र डाक्टर ने सड़क छाप टुटपुंजिया गुंडों का किरदार तो अदा ही किया।
यह भी पढ़ें... विनोद प्रसाद को काशी में मिला प्रान्ति इंडिया साहित्य सम्मान
साथ ही दोनों युवकों को अपने अन्य साथियों के साथ गला दबाकर हत्या करने तक पर उतर आया। इतना आपा खोता देख हर सख्श कि रूह कांप गई किंतु सबसे अचम्भे कि बात यह रही कि मामले की जानकारी तत्काल लालगंज पुलिस को दी गई किंतु लालगंज पुलिस अब तक आरोपी डा. गौरव पांडेय व उसके गुर्गों पर एफआईआर तक दर्ज नहीं किया जिससे स्पष्ट है कि पर्दे कि आड़ में लालगंज थाना अध्यक्ष चाय कि चुस्कियों में मामले का हल्के में निपटारा करने का प्रयास जरुर कर रहे हैं किंतु यदि बर्बरता के शिकार दोनों युवकों कि मानें तो सोमवार से पुलिस अधीक्षक कार्यालय के सामने दोनों युवक अन्य पत्रकारों के साथ तब तक धरने पर बैठे रहेंगे जब तक कि आरोपियों पर एफआईआर दर्ज नहीं हो जाती। पुलिस कि कार्यशैली से स्थानीय ग्रामीणों से लेकर मरीजों तक में आक्रोश व्याप्त है।
Report: Anubhav Shukla