Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

विनोद प्रसाद को काशी में मिला प्रान्ति इंडिया साहित्य सम्मान

Varanasi news

Varanasi/Patna: बिहार की राजधानी पटना के वरिष्ठ साहित्यकार का सांस्कृतिक नगरी काशी में भव्य सम्मान किया गया। बता दें कि प्रान्ति इंडिया एण्ड कम्पनी के वार्षिकोत्सव में बिहार की राजधानी पटना के साहित्यकार विनोद प्रसाद को प्रान्ति इंडिया साहित्य सम्मान 2025 प्रदान किया गया।

अधिक उत्साह से लेखन कार्य करने की प्रेरणा मिलती है

उक्त जानकारी देते हुए कार्यक्रम संयोजक एके प्रसाद ने साहित्यकारों को सम्मानित किये जाने की आवश्यकता पर बल देते हुए कहा कि इससे न सिर्फ उनके कार्य को मान्यता मिलती है बल्कि उन्हें अधिक उत्साह से लेखन कार्य करने की प्रेरणा मिलती है।

सैंकड़ों साहित्यकारों ने बधाई दी

इस अवसर पर देश के विभिन्न राज्यों के सैंकड़ों साहित्यकारों ने बधाई दी। इससे पूर्व भी विनोद प्रसाद को अनेक पुरस्कारों और सम्मानों से अलंकृत किया जा चुका है।

Report: Rakesh Kumar

Read More



    Channel