Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

जौनपुर पुलिस ने 48 घण्टे के अन्दर घटना का किया अनावरण

Jaunpur news

Jaunpur News: खेतासराय पुलिस ने चोरी की घटना का सूचना के 48 घण्टे के अन्दर सफल अनावरण करते हुए दो शातिर चोरों को दो पम्पिंग सेट व मोटरसाइकिल के साथ गिरफ्तार कर लिया।

जानकारी के अनुसार पुलिस अधीक्षक डॉ. कॉस्तुभ द्वारा अपराध एवं अपराधियों के विरूद्ध चलाये जा रहे अभियान के क्रम में खेतासराय पुलिस टीम द्वारा थाना स्थानीय पर पंजीकृत मु.अ.सं. 33/25 धारा 303(2) बीएनएस का सफल अनावरण करते हुए चोरी गये पानी चलाने वाले दो मोटर व थाना कोतवाली जनपद जौनपुर से मुकदमा अपराध संख्या 421/24 धारा 303 बीएनएस से संबंधित चोरी की मोटरसाइकिल बिना नम्बर प्लेट के साथ बरामद किया।

यह भी पढ़ें... जौनपुर ने अनुभव ने किया कमाल, केन्द्र सरकार के इस विभाग में हुआ चयन

पुलिस ने उक्त सामान के साथ अभियुक्त तलहा उर्फ समीर पुत्र मोहिद्दीन निवासी ग्राम मानीखुर्द थाना खेतासराय व अशरफ पुत्र अब्दुल कलाम निवासी मानीखुर्द थाना खेतासराय को मुखबीर की सूचना पर सोंगर बैरियर से पुलिस हिरासत में लेकर आवश्यक विधिक कार्यवाही करते हुए अभियुक्तों को न्यायालय भेजा दिया।

गिरफ्तारी करने वाली पुलिस टीम में थानाध्यक्ष रामाश्रय राय खेतासराय, उ.नि. शैलेन्द्र कुमार राय थाना खेतासराय, हे.का. ईश्वर कुमार थाना खेतासराय, का. अनिल कुमार यादव थाना खेतासराय, का. विनोद कुमार प्रजापति थाना खेतासराय हैं।

Read More



    Channel