Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

जौनपुर के अनुभव ने किया कमाल, केन्द्र सरकार के इस विभाग में हुआ चयन

Jaunpur News

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के अनुभव कुमार यादव ऑल इंडिया रैंक 109 के साथ केंद्रीय जल विभाग में कनिष्ठ अभियन्ता पद पर चयनित हुए। अनुभव के चयन होने पर परिजनों व शुभचिंतकों में खुशी की लहर दौड़ पड़ी। उनको बधाई देने वालों का तांता लगा हुआ है।

सीमित संसाधनों व आर्थिक कठिनाईयों में रहे अडिग

जौनपुर के मड़ियाहूं तहसील क्षेत्र के ग्राम मलेथू निवासी अनुभव कुमार यादव ने सीमित संसाधनों, आर्थिक कठिनाईयों और बार-बार मिली असफलताओं के बावजूद एसएससी कनिष्ठ अभियंता (जेई) भर्ती परीक्षा 2024 में ऑल इंडिया रैंक 109 प्राप्त कर केंद्रीय जल आयोग में कनिष्ठ अभियन्ता पद हासिल किया। अनुभव ने जिस परीक्षा में सफलता हासिल की है उसमें देशभर से लाखों अभ्यर्थी शामिल हुए थे जिसमें सिविल, इलेक्ट्रिकल और मैकेनिकल इंजीनियरिंग के डिप्लोमा, बीटेक और एमटेक धारकों के लिए 1701 रिक्तियां थीं। प्रीलिम्स और मेंस की दो कठिन परीक्षाओं में अपनी श्रेष्ठता साबित करते हुए अनुभव ने अंतिम चयन सूची में स्थान प्राप्त किया।

कई वर्षों के परिश्रम के बाद मिली सफलता

अनुभव ने सेवा भारती उत्तर बुनियादी इण्टर कॉलेज सेवापुरी, वाराणसी से 2016 में हाईस्कूल 83.5 प्रतिशत अंक अर्जित कर उत्तीर्ण किया। इसके बाद राजकीय पॉलिटेक्निक, प्रतापगढ़ से मैकेनिकल इंजीनियरिंग में डिप्लोमा किया जिसमें 72.45 प्रतिशत अंक प्राप्त किया। कई वर्षों के परिश्रम, अस्वीकृतियों और चुनौतियों के बाद अनुभव ने 2024 में राष्ट्रीय स्तर पर 109वीं रैंक प्राप्त कर यह सिद्ध कर दिया कि संघर्ष का कोई विकल्प नहीं होता।

यह भी पढ़ें... Jaunpur News: समाजवादी शिक्षण संस्थान में संविधान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन, इन्हें मिला पुरस्कार

बेटे की शिक्षा के लिए माता-पिता करते रहे मेहनत

अनुभव के पिता दयाशंकर यादव सुरेरी में होम ट्यूशन देते हैं। रोज़ 40 किलोमीटर साइकिल चलाकर छात्रों को पढ़ाते रहे, ताकि बेटे की शिक्षा बाधित न हो। माता सविता देवी ने गृहणी होते हुए भी सिलाई का कार्य किया ताकि जब आर्थिक कठिनाइयाँ आएं तो घर का सहारा बनी रहे।

अनुभव की सफलता संघर्षशील युवाओं के लिये प्रेरणादायी

अनुभव ने सफलता का श्रेय अपने मार्गदर्शकों देवेश, हेमंत, शशिभूषण सिंह, निर्भय सिंह, अपने सहयोगियों राजलक्ष्मी मिश्रा एवं दिलीप मिश्रा को देते हैं। इस शानदार उपलब्धि से दादा रामचंद्र यादव, भाई शशिकांत यादव, अविनाश यादव व समस्त परिवार समेत उनके मामा, जिन्होंने कठिन समय में आर्थिक सहायता प्रदान की, सभी गर्वित हैं। अनुभव कुमार यादव की यह उपलब्धि न केवल जौनपुर जनपद बल्कि समस्त संघर्षशील युवाओं के लिए एक प्रेरणादायी दीपशिखा है।

Report: Shamim Ahmad

Read More



    Channel