Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: समाजवादी शिक्षण संस्थान में संविधान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन, इन्हें मिला पुरस्कार

Jaunpur News

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के धर्मापुर ब्लॉक के ग्राम कौवापार स्थित समाजवादी शिक्षण संस्थान में संस्थापक नितेश यादव द्वारा संविधान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया गया।

डॉ. सरफराज खान ने प्रतियोगिता को सराहा

मुख्य अतिथि नगर पंचायत ज़फराबाद के चेयरमैन प्रतिनिधि डॉ. सरफराज खान ने प्रतियोगी बच्चों को ट्राफी, कॉपी व पेन देकर सम्मानित किया। इस मौके पर डॉ. सरफराज ने कहा कि इस तरीके की प्रतियोगिता कराना एक सराहनीय कदम है जिससे बच्चों को संविधान के बारे में जानकारी मिलेगी और उनको अपने देश के संविधान के बारे में पढ़ने का अवसर मिलेगा। उन्होंने समाजवादी शिक्षण संस्थान के संस्थापक नितेश यादव की तारीफ़ करते हुए कहा कि विगत 4 सालों यानी लॉकडाउन से बच्चों को निःस्वार्थ भाव से शिक्षा देना एक पुनीत कार्य है।

Jaunpur News

सुषमा प्रथम, कुनाल द्वितीय व विराट को मिला तृतीय स्थान

समाजवादी शिक्षण संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने बताया कि प्रतियोगिता में प्रथम स्थान सुषमा यादव, द्वितीय स्थान कुनाल वर्मा, तृतीय स्थान विराट यादव ने प्राप्त किया। वहीं श्रुति यादव, रंजना यादव, शिवानी यादव, निशि गुप्ता, अनमोल यादव, आदित्य यादव, अनुष्का यादव, आकृति यादव, शिवम मौर्या ने सांत्वना पुरस्कार प्राप्त किया।

यह भी पढ़ें... Jaunpur News: ईमानदारी: पुलिसकर्मियों ने युवक को लौटाया रूपयों से भरा थैला

हर साल संविधान को जानो प्रतियोगिता का किया जाता है आयोजन: नितेश यादव

संस्थान के संस्थापक नितेश यादव ने कहा कि समाजवादी शिक्षण संस्थान द्वारा हर साल संविधान को जानो प्रतियोगिता का आयोजन किया जाता है। नितेश यादव ने सभी के प्रति आभार व्यक्त किया। इस अवसर सेंटर हेड दिपेन्द्र यादव, अत्येंद्र, रामअजोर मौर्या, राहुल, हेमंत, लकी, ओम आदि लोग उपस्थित रहे।

Report: Adarsh

Read More



    Channel