Report: Arvind Yadav
Kerakat, Jaunpur News: स्थानीय कोतवाली क्षेत्र के थानागद्दी पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बेहड़ा गांव से एक युवक का पिस्तौल की नोक पर अपहरण करने के सनसनीखेज मामले में केराकत कोतवाली पुलिस ने पांचवे दिन मुकदमा दर्ज कर आरोपियों की गिरफ्तारी के प्रयास तेज कर दिए हैं।
बीते 31 जनवरी को हुआ था अपहरण
बेहड़ा गांव निवासी निखिल शुक्ला का बीते 31 जनवरी को सायंकाल पिस्तौल की नोंक पर अपहरण कर लिया गया था जब वह समीप के ही महावीर मंदिर पर दीपक जलाकर घर वापस लौट रहे थे।
तीन नामजद समेत चार अज्ञात के खिलाफ दी गई थी तहरीर
आरोप है कि पिस्तौल की नोंक पर अपहरण करने के बाद उन्हें गाड़ी में बैठाकर मोढ़ैला की तरफ़ भाग निकले थे, शोर मचाने पर उसे गाड़ी से फेंककर भाग निकले थे। जिसकी सूचना उसने फौरन 112 नंबर पर डायल कर सूचित किया था, जिस पर मौके पर पहुंची पुलिस ने मौका-ए-वारदात का मुआयना करने के बाद तहरीर देने के लिए केराकत कोतवाली भेज दिया था। पीड़ित ने इस मामले में तीन नामजद लोगों सहित चार अज्ञात लोगों के खिलाफ तहरीर दी थी।
यह भी पढ़ें... Jaunpur News: पुलिस चौकी से चन्द कदमों की दूरी पर धड़ल्ले से बिक रहा गांजा, प्रशासन बेखबर
छिनैती के मामले में भी शामिल रहा है अपराधी
पीड़ित युवक के मुताबिक उक्त आरोपी बेहड़ा गांव निवासी बिहार राज्य में एक छिनैती के मामले शामिल अपराधी भी है जो जेल से छूटा है। यह लोग अपराधिक प्रवृत्ति के गोलबंद लोग हैं। पीड़ित की तहरीर पर केराकत कोतवाली पुलिस ने बुधवार को बीएनएस 2023 की धारा 115(2), 140(2), 351(3) के तहत तीन नामजद और चार अज्ञात के खिलाफ को मुकदमा दर्ज कर आगे की कार्रवाई प्रारम्भ कर दी है।