Report- Atul Rai
जलालपुर/पराऊगंज, जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर में कानून-व्यवस्था को ठेंगा दिखाते हुए जिले के पराऊगंज पुलिस चौकी से महज 200 मीटर की दूरी पर अवैध नशे का कारोबार बेखौफ चल रहा है।
खुलेआम बिक रहा गांजा
बता दें कि खुलेआम बिक रहे गांजे के कारण युवा व स्कूली छात्र नशे की चपेट में आकर अपना भविष्य बर्बाद कर रहे हैं। वे अपने माता-पिता व अन्य परिजन की बात को नजरअंदाज करके अपने भविष्य को बर्बाद कर रहे हैं। उनसे चोरी छिपे वह नशे का सेवन कर रहे हैं।
नशे के सौदागर बेखौफ, प्रशासन बेखबर
स्थानीय निवासियों व समाजसेवियों की माने तो यह अवैध कारोबार लम्बे समय से फल फूल रहा है लेकिन प्रशासन अब तक मूकदर्शक बना हुआ है। नशे के सौदागर खुलेआम अपना कारोबार चला रहे हैं। पुलिस चौकी के इतने नजदीक होने के बावजूद भी कोई ठोस कार्रवाई नहीं की जा रही है।
यह भी पढ़ें... जौनपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, आरोपी को मिला वीआईपी ट्रीटमेंट
समाजसेवियों व व्यापारियों ने कई बार बंद कराने का किया प्रयास
समाजसेवियों और व्यापारियों ने कई बार उक्त कारोबार को बंद कराने का प्रयास किया लेकिन हर बार उन्हें असफलता ही हाथ लगी। जिसके बाद नशे के अवैध कारोबारी को सबक सिखाने के लिये स्थानीय लोगों ने गांजा बिक्री का वीडियो बनाकर सोशल मीडिया वायरल कर दिया।
प्रशासन से मांग
इस मामले में पराऊगंज व्यापार मण्डल अध्यक्ष शिवचन्द यादव ने प्रशासन से मांग की है कि इस अवैध कारोबार को तत्काल प्रभाव से बन्द कराया जाए और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए।