Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

जौनपुर में हुई ताबड़तोड़ फायरिंग, आरोपी को मिला वीआईपी ट्रीटमेंट

Jaunpur News
Report: VK Singh

Jaunpur News: जफराबाद थाना क्षेत्र के बशीरपुरा गांव में सर्वे के विवाद को लेकर फायरिंग हो गई। गोली लगने से दो लोग घायल हो गये। फायरिंग की सूचना पर पुलिस के अधिकारी मौके पर पहुंचकर घटना की छानबीन कर रहे हैं। पुलिस ने घायलों को इलाज के लिये जिला अस्पताल रेफर कर दिया।

आरोप को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का मामला आया सामने

इस मामले में एक अभियुक्त को वीआईपी ट्रीटमेंट मिलने का मामला भी सामने आ रहा है। दरअसल पुलिस ने गोली चलाने के एक आरोपी को भाजपा का झंडा लगे स्कॉर्पियो गाड़ी से भेजा है।

प्रधान व उसके गुर्गों ने की ताबड़तोड़ फायरिंग

इस सम्बन्ध में एसी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि बशीरपुर गांव में आवास के सर्वे के लिए सेक्रेटरी और प्रधान प्रतिनिधि गए हुए थे। इसी दौरान गांव के ही मनीष गौतम ने सर्वे को लेकर के कुछ आपत्ति दर्ज की। इसी बात को लेकर प्रधान प्रतिनिधि और उसके गुर्गे भड़क गए। देखते-देखते विवाद इतना बढ़ गया कि प्रधान और उसके गुर्गों ने ताबड़तोड़ फायरिंग शुरू कर दी। इसी दौरान मनीष और एक अन्य व्यक्ति को गोली लग गयी। फायरिंग की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुँच गयी। इस दौरान आरोप है कि पुलिस ने भाजपा का झंडा लगे स्कार्पियो गाड़ी से एक आरोपी को थाने भेज दिया।

यह भी पढ़ें... Jaunpur News: अस्पताल में प्रसव के दौरान नवजात व प्रसूता की हुई मौत

आवास की बात को लेकर हुआ विवाद

वहीं मनीष की मां गीता ने बताया कि सर्वे को लेकर एक अधिकारी आये हुए थे। मनीष का कहना था कि इस बस्ती के लोगों को भी आवास मुहैया कराया जाए। इसी बात को लेकर वहां विवाद हो गया।

मौके पर पुलिस फोर्स तैनात

एसपी सिटी अरविंद वर्मा ने बताया कि मौके पर पुलिस फोर्स को तैनात किया गया है। वहीं घायलों का इलाज जिला अस्पताल में चल रहा है। घटना में 4 लोगों की संलिप्तता सामने आयी है। टीम लगाकर दबिश दे रही है।

Read More



    Channel