Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: पिता ने नये कपड़े दिलाने से किया मना तो युवती ने दे दी जान

Jaunpur News

Report: Arvind Yadav

Kerakat, Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के केराकत थाना क्षेत्र के खर्गसेनपुर गांव में एक बीकॉम की छात्रा ने विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी जान दे दी। बता दें कि उक्त गांव निवासी प्रिया (20 वर्ष) पुत्री हवलदार सिंह शुक्रवार की सुबह विषाक्त पदार्थ खाकर अपनी ईष्ट लीला को समाप्त कर ली। युवती की मौत से परिवार में कोहराम मचा हुआ है।

मृतिका के पिता के अनुसार गुरुवार को गांव में शादी पड़ी हुई थी जिस कारण प्रिया नये कपड़े खरीदने की जिद्द कर रही थी। कपड़ा खरीदने से मना किया गया जिससे क्षुब्ध होकर कमरे में जाकर दरवाजा बंद कर लिया। दो घण्टे बाद तक दरवाजा नहीं खुला तो खोलने का प्रयास किया गया तो दरवाजा अन्दर से बंद मिला।

यह भी पढ़ें... Jaunpur News: ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी पड़ी महंगी, जानिये क्या हुआ इस शख्स के साथ

अनहोनी होने का अंदेशा हुआ तो किसी तरह से दरवाजे को खोला तो वह अचेतावस्था में पड़ी मिली। जिसके बाद उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र लाया गया जहां चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। निधन की सूचना होते ही परिवार में कोहराम मच गया। परिजनों का रो रोकर बुरा हाल है। जानकारी के अनुसार मृतिका बीकाम फर्स्ट ईयर की छात्रा थी।

Read More



    Channel