Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: ट्रेन से उतरने की जल्दबाजी पड़ी महंगी, जानिये क्या हुआ इस शख्स के साथ

Jaunpur News
Report: Arvind Yadav

Kerakat, Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के केराकत क्षेत्र स्थित औड़िहार-जौनपुर रेल प्रखंड के गंगौली रेलवे हाल्ट पर ट्रेन उतरने की जल्दबाजी एक व्यक्ति को महंगा पड़ गया। बता दें कि गंगौली रेलवे हाल्ट पर उस समय अफरा-तफरी मच गई जब ट्रेन से उतरते समय एक वृद्ध का पैर फिसल जाने से वह नीचे गिर गया जिससे वह गंभीर रूप से घायल हो गया।

जौनपुर से औड़िहार जा रही थी ट्रेन

जानकारी के अनुसार पैसेंजर ट्रेन जौनपुर से औड़िहार की तरफ जा रही थी। ट्रेन जैसे ही गंगौली हाल्ट पर रुकी और रवाना होने लगी तभी ट्रेन में बैठा वृद्ध उतरने लगा जिससे उसका पैर फिसल गया और वह नीचे गिर गया जिससे वृद्ध का बाया पैर टूटने के साथ ही सिर में गंभीर चोटें लग गई।

यह भी पढ़ें... Jaunpur News: पिस्तौल की नोंक पर युवक का अपहरण, पांचवें दिन दर्ज हुआ मुकदमा

वृद्ध को नीचे गिरता देख इकट्ठा हो गई भीड़

वृद्ध को ट्रेन से नीचे गिरता देख आस-पास के लोगों की भीड़ इकट्ठा हो गई। भीड़ से किसी ने घटना की सूचना पुलिस को दी। मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल को उपचार हेतु सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में भर्ती कराई जहां चिकित्सकों ने स्थित गंभीर देखते हुए जिला चिकित्सालय रेफर कर दिया। खबर लिखे जाने तक घायल घायल वृद्ध की पहचान नहीं हो सकी।

Read More



    Channel