- वीडियो वायरल होने के बाद मचा हड़कम्प, मुकदमा दर्ज
Kerakat, Jaunpur News: केराकत कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत एक गांव में युवक की ग्रामीणों ने पिटाई कर दी। आरोप है कि युवक युवती के साथ आपत्तिजनक स्थित में पाया गया। युवक के पिटाई का वीडियो अब सोशल मीडिया पर तेजी से प्रसारित हो रहा है। वायरल वीडियो में युवक पूरी तरह से निर्वस्त्र दिखाई दे रहा है।
युवक को अपने आंखों के सामने निर्वस्त्र पिटता देख युवती बीच-बीच में बचाव करती भी नजर आने के साथ ही निर्वस्त्र युवक को कपड़े पहनने के लिये देने की भी गुहार कर रही है। वीडियो इंटरनेट पर प्रसारित होने के बाद हड़कंप मच गया हालंकि वायरल वीडियो लगभग 4 दिन पुराना बताया जा रहा है। वायरल वीडियो की पुष्टि हम और हमारा समाचार-पत्र नहीं करता है।
यह भी पढ़ें... जौनपुर का यह तहसील कर रहा बस डिपो का इंतजार, आखिर कब बनेगा डिपो
पीड़िता ने नामजद तहरीर देकर दर्ज कराया मुकदमा
घटना की जानकारी होने पर पीड़िता स्थानीय कोतवाली पहुंचकर तहरीर देकर अपनी शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए 4 नामजद आरोपियों के खिलाफ आईटी एक्ट, मारपीट व जान से मारने की धमकी का मुकदमा दर्ज कर मामले की छानबीन में जुट गई।
पुलिस मामले की कर रही विस्तृत जांच
इस सन्दर्भ में पुलिस ने बताया कि मामले की विस्तृत जांच की जा रही है और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्यवाही की जाएगी। वहीं इस घटना के बाद क्षेत्र में चर्चा का माहौल गर्म है।
Reported by: Arvind Kumar Yadav