Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

जौनपुर का यह तहसील कर रहा बस डिपो का इंतजार, आखिर कब बनेगा डिपो

Jaunpur News

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर के विधानसभा मड़ियाहूं के निवासियों को उम्मीद है कि मड़ियाहूं में बस अड्डा बनेगा और डिपो की बसें मड़ियाहूं से पूर्वांचल के जिलों व प्रदेश के कोने-कोने में रफ्तार भरेगी। तहसील मड़ियाहूं के लोगों को कहीं भी आने-जाने में सुविधा होगी।

अखिर कब तक बस डिपो बनेगा

चर्चा है कि मड़ियाहूं बस अड्डा की चर्चा अपना दल एस की पूर्व विधायक डा. लीना तिवारी के कार्यकाल में कुछ ज्यादा रहा। ऐसा लगा कि बहुत ही जल्द मड़ियाहूं बस अड्डा बन जायेगा। क्षेत्र के जोगापुर में जमीन का सीमांकन भी हुआ था। जब वर्तमान विधायक डा. आरके पटेल चुनाव जीतकर मड़ियाहूं के विधायक बने तो भाजपा के वरिष्ठ नेता डा. अरुण कुमार मिश्र के यहां आये थे जहां बातचीत के दौरान संवाददाता ने सवाल किया कि मड़ियाहूं में बस डिपो की जरुरत है, जनता की मांग है इस बारे में क्या ख्याल है। विधायक का जवाब था कि मड़ियाहूं में बस डिपो बनेगा और आपको बस में बैठाकर घुमाया जायेगा, बहुत दिन बीत गये। चर्चा है कि मड़ियाहूं बस अड्डा की कवायद को विधायक ने नजरअंदाज तो नहीं कर दिया। अगर प्रयास होता तो अब तक तो कुछ तो नतीजा निकलता। अखिर कब तक बस डिपो बनेगा।

विधायक के आश्वासन से बढ़ी उम्मीद

भाजपा के वरिष्ठ नेता पूर्व सभासद डा. अरुण कुमार मिश्र ने वरिष्ठ संवाददाता से बातचीत के दौरान कहा कि मड़ियाहूं में बस डिपो नितांत जरुरी है। इसके अलावा आयुर्वेदिक और होम्योपैथिक अस्पताल जो एक कमरे तक सीमित है। उसे अस्पताल का रुप दिया जाना चाहिए। राजकीय बालिका इण्टर कालेज मड़ियाहूं अंग्रेजों के जमाने से चल रहा है। दशा दयनीय है, भवन जर्जर है। उन्होंने बताया कि चंदन केशरी, गब्बर सिंह, राकेश गुप्त और मैं सभासद अरुण कुमार मिश्र और नगर के कुछ लोगों का एक प्रतिनिधिमंडल द्वारा बीते दिनों डा. आरके पटेल से मिलकर बस डिपो, आयुर्वेद व होम्योपैथिक अस्पताल बनवाने के साथ राजकीय बालिका इंटर कॉलेज मड़ियाहूं को भव्य बनाने पर जोर दिया गया। विधायक ने आश्वासन दिया है जिससे उम्मीद बढ़ी है।

Report: J.D. Singh

Read More



    Channel