Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: खड़े ट्रक में जा घुसा स्कूटी सवार, हुई मौत

Jaunpur News
File Photo

Jaunpur News: लाइन बाजार थाना क्षेत्र के विशेषरपुर बाजार में सोमवार को तड़के भोर में एक स्कूटी सवार युवक खड़ी ट्रक में जा घुसी जिससे उसकी मौके पर ही एक युवक की मौत हो गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार शहर कोतवाली क्षेत्र के ख्वाजगी टोला मोहल्ला सिपाह निवासी राम प्रताप सेठ उर्फ़ राज 24 वर्ष सोमवार की रात 1 बजे सगाई कार्यक्रम से अपने घर लौट रहा था। विशेषरपुर जौनपुर-शाहगंज हाइवे पर हुंडई कार एजेंसी के सामने खड़े ट्रक में राम प्रताप सेठ स्कूटी लेकर घुस गया जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।

यह भी पढ़ें... जौनपुर का यह तहसील कर रहा बस डिपो का इंतजार, आखिर कब बनेगा डिपो

दुर्घटना की सूचना पर चौकियां धाम पुलिस चौकी की पुलिस पहुंच गई। एम्बुलेंस द्वारा जिला अस्पताल ले जाया गया जहां डाक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया। पुलिस ने परिजनों को सूचना देते हुए शव को कब्जे में लेकर पंचनामा करवाकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया। युवक की मौत की ख़बर सुनते ही परिवार में कोहराम मच गया।

Reported by: Vipin Saini

Read More



    Channel