Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: मां की ममता पर भारी पड़ा समाज की लोकलज्जा, कचरे में मिला नवजात, नोंच रहे थे कुत्ते

Jaunpur News

Kerakat, Jaunpur News: मां की ममता पर कैसे समाज की लोकलज्जा भारी पड़ जाती है इसका जीता जागता उदाहरण केराकत में देखा गया।

बता दें कि क्षेत्र के शेखजादा मोहल्ले में गुरुवार की देर शाम ममता और मानवता को शर्मसार करने वाला मामला सामने आया है। यहां एक मां ने शिशु को जन्म तो दिया लेकिन खुद ही उसकी जिंदगी भी छीन ली। नवजात को सड़क के किनारे कचरे में छोड़ दिया जिसे आवारा कुत्ते नोंच रहे थे।

जानकारी के अनुसार शेखजादा मुहल्ले के तरह जा रहे रोड के किनारे कचरे में एक नवजात शिशु के हाथ को आवारा कुत्ते नोच कर खा चुके थे। नवजात का शव क्षत-विक्षत हो चुका था। स्थानीय लोगों की नजर जब इसपर गई तो उनलोगों ने पास में हीं मिट्टी देकर ढक दिया है।

यह भी पढ़ें... Jaunpur News: अतुल्या ने परिवार का नाम किया रोशन, मिला 99.5 प्रतिशत अंक

स्थानीय लोगों ने बताया कि कुत्तों की झुंड नवजात के शव नोचने के लिए आपस में उलझ रहा था जिसे देखने के लिए लोगों की भीड़ जमा हो गई। क्षत-विक्षत शव को कुत्तों से बचाकर पास में ही मिट्टी देकर ढक दिया गया।

कुत्ते को नवजात के शव को नोचते देख जमा भीड़ में महिलाओं ने जन्म देने वाली अनजान मां को कोसती रही। चारो ओर ममता की शर्मसार होने की चर्चा होती रही। कयास लगाए जा रहे है कि अवैध संबंध से जन्मे बच्चे को पाप समझकर छुपाने के लिए समय पूर्व प्रसव कराकर नवजात को फेंका गया। घटना की सूचना पर पहुंचे कस्बा चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह ने नवजात शिशु के शव को कब्जे में लेकर आवश्यक कार्यवाही में जुट गये।

Report: Arvind Yadav

Read More



    Channel