Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: शेखी बघारने वाले गाड़ियों से उतारे गये हूटर व काली फ़िल्म

Jaunpur News

Report: Rakesh Sharma

Khetasarai, Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर में पुलिस अधीक्षक डा. कौस्तुभ के निर्देशन पर पुलिस टीम द्वारा सघन चेकिंग अभियान चलाया गया।

अभियान से मचा हड़कम्प

अभियान के दौरान 5 गाड़ियों से हूटर और 10 गाड़ियों से काली फ़िल्म उतारी गयी। अभियान के दौरान कुल 35 वाहनों का चालान हुआ जिससे वाहन चालकों में हड़कंप मच गया।

यह भी पढ़ें... Jaunpur News: पिता ने नये कपड़े दिलाने से किया मना तो युवती ने दे दी जान

7 घण्टे चला अभियान

बता दें कि थानाध्यक्ष रामाश्रय राय के नेतृत्व में कस्बा चौकी इंचार्ज मोहम्मद तारिक अंसारी और एसआई धर्मेंद्र कुमार सिंह ने शुक्रवार को सुबह 10 बजे से शाम 5 बजे तक नगर के मुख्य चौराहा व गुरैनी बाजार में संघन चेकिंग अभियान चलाया जिसमें पाँच चार पहिया वाहनों से हूटर और 10 चार पहिया वाहनों से काली फ़िल्म उतारी गई तथा कुल 35 वाहनों का चालान किया गया। अन्य दर्जनों वाहनों से की तलाशी की गई। चेकिंग के दौरान वाहन चालकों में हड़कंप मचा रहा।

Read More



    Channel