Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: सबका कमीशन बंधा हुआ है, काम चाहे जितना अच्छा किये हो, कमीशन नहीं तो मास्टर रोल जीरो

Jaunpur news

Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जिला जौनपुर का विकास खण्ड मड़ियाहूं दलालों का अड्डा बन गया है। उत्पीड़ित के शिकार प्रधान ने अपनी मास्टर रोल की फाइल जला डाली।

मनरेगा कार्य के मास्टर रोल को कर दिया गया जीरो

मामला विकास खण्ड मड़ियाहूं का है जहां पर खण्ड विकास अधिकारी द्वारा लगातार अत्यधिक मात्रा में कमीशन मांगे जाने का विरोध प्रधान द्वारा करना पड़ा महंगा, जिसके लिए प्रधान अमिश कुमार सिंह द्वारा कराए गए मनरेगा कार्य के मास्टर रोल को जीरो कर दिया गया। जब इसकी जानकारी प्रधान को हुई तो वह ब्लाक कर्मचारियों से जानना चाहा जिसके लिए ब्लॉक के जेई, एपीओ और वीडियो द्वारा कमीशन मांगा गया जिस वजह से प्रधान को अपनी फाइल नष्ट करना पड़ा। जिसके बाद वहां के आपरेटर हौशला श्रीवास्तव से पूछा गया की मास्टर रोल जीरो क्यों हो गया तो वे बताने लगे कि हमको नहीं पता 9 दिन के बाद मास्टर रोल जीरो हो जाता है। जब उनसे पूछा गया कि समय रहते क्यों फाइल कार्य नहीं किया गया तो इधर-उधर बाते घुमाने लगे जिससे यह साफ समझ में आता है कि अधिकारी कमीशन खोरी के चक्कर में टाइम से फाइल पर कार्य नहीं करते जिसका नुकसान ग्राम प्रधान को उठाना पड़ता है।

यह भी पढ़ें... जौनपुर का यह तहसील कर रहा बस डिपो का इंतजार, आखिर कब बनेगा डिपो

सबका कमीशन बंधा हुआ है

प्रधान ने बताया कि सबका कमीशन बंधा हुआ है। काम करवाने से पहले कमीशन देना पड़ता है जो कमीशन नहीं पहुंचा पता उसके मास्टर रोल को जीरो कर दिया जाता है जिसमें खण्ड विकास अधिकारी 10 प्रतिशत कमीशन लेते हैं। कुछ मानदेय पर कर्मचारी हैं जो 2 प्रतिशत, जेई और एपीओ 2 से 6 प्रतिशत कमीशन मांगते हैं। काम आप चाहे जितना अच्छा किए हो जिसके पास कमीशन देने के लिए नहीं होता उनको चिन्हित करके मास्टर रोल जीरो कर दिया जाता है। प्रधान ने बताया कि मडियांहू ब्लॉक भ्रष्टाचारियों का अड्डा बन चुका हैं।

Reporter by: Abhishek Tiwari

Read More



    Channel