Jaunpur News: उत्तर प्रदेश के जौनपुर निवासी नीरज कुमार को हरिद्वार में आयोजित दो दिवसीय अंतरराष्ट्रीय सम्मलेन में इमर्जिंग रिसर्चर अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। बता दें कि तिलकधारी महाविद्यालय के प्राणि विज्ञान विभाग में शोध छात्र नीरज कुमार हैं।
शोध और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान के लिये मिला अवॉर्ड
नीरज कुमार को यह पुरस्कार इंडियन एकेडमी ऑफ एनवीरन्मेंटल साइंसेज हरिद्वार द्वारा शोध और नवाचार के क्षेत्र में उत्कृष्ट योगदान देने के लिए प्रदान किया गया।
डॉ. देवब्रत के निर्देश में नीरज कर रहे शोध कार्य
नीरज प्राणि विज्ञान विषय के सशक्त हस्ताक्षर डॉ. देवब्रत मिश्रा के निर्देशन में शोध कार्य कर रहे हैं। नीरज कुमार माइक्रोप्लास्टिक का मानव जीवन पर प्रभाव पर अपना शोध कार्य कर रहे हैं।
कुलाधिपति एवं कुलपति ने दिया पुरस्कार
नीरज कुमार को यह पुरस्कार गुरुकुल कांगड़ी विश्विद्यालय हरिद्वार के कुलाधिपति डॉ. सतपाल सिंह, कुलपति प्रोफेसर हेमलता जी, जूलॉजिकल सोसाइटी ऑफ इंडिया के अध्यक्ष प्रोफेसर बीएस पाण्डेय द्वारा प्रदान किया गया। बता दें कि नीरज कुमार के अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई शोधपत्र छपे हैं। नीरज कुमार राष्ट्रीय एवं अन्तरराष्ट्रीय सम्मेलन में प्लास्टिक के दुष्प्रभाव पर अपना व्याख्यान दिये।