Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

महाकुम्भ की वायरल गर्ल मोनालिसा बॉलीवुड में करेंगी एंट्री, जानिए किस फिल्म में मिला रोल

Viral Girl Monalisa

Prayagraj News: 144 साल बाद आये इस महाकुम्भ ने मोनालिसा की जिन्दगी बदल दी। महाकुम्भ में अपनी आंखों की वजह से सोशल मीडिया पर वायरल होने पर सुर्खियां बंटोरने वाली मोनालिसा को बॉलीवुड में एण्ट्री मिल गयी है। मोनालिसा फिल्म में लीड एक्ट्रेस के रूप में नजर आयेंगी।

मोनालिसा के अलावा कई साधु-संत भी महाकुम्भ में हुए वायरल

बता दें कि मोनालिसा अपने माता-पिता व अपने रिश्तेदारों के साथ महाकुम्भ में माला बेचने आयी। इसी दौरान अपनी आंखों की वजह से वह वायरल हो गयी। मीडिया की नजरों में आते ही मोनालिसा महाकुम्भ मेला छोड़कर घर लौट आयी। मोनालिसा के अलावा इस महाकुम्भ में आईआईटी करने वाले बाबा के साथ कई साधु संत सोशल मीडिया पर वायल हो गये हैं।

Viral Girl Monalisa

फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर से बॉलीवुड में एण्ट्री लेंगी मोनालिसा

वायरल गर्ल मोनालिसा Viral Girl Monalisa फिल्म निर्देशक सनोज मिश्रा की आने वाली फिल्म द डायरी ऑफ मणिपुर से बॉलीवुड में एण्ट्री करेंगी। मोनालिसा फिल्म में एक रिटायर्ड फौजी की बेटी के किरदार में नजर आयेंगी। निर्देशक सनोज मिश्रा ने मोनालिसा को फिल्म के लिए साइन कर लिया है।

बंजारा समाज से आती हैं मोनालिसा

16 वर्षीय मोनालिसा एक बंजारा समाज से ताल्लुक रखती हैं। उनके माता-पिता माला बेचने का कार्य करते हैं। मोनालिसा भी उनके साथ कार्य में हाथ बंटाती हैं। वे मध्य प्रदेश के खरगौन जिले के महेश्वर क्षेत्र की रहने वाली हैं।

पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग लेंगी मोनालिसा

फिल्म साइन करने के बाद मोनालिसा इंदौर में पर्सनालिटी डेवलपमेंट की ट्रेनिंग लेंगी। जिसमें वे एक्टिंग के तरीके सीखेंगी। ताकि वे फिल्म में अपना ​अभिनय अच्छी तरीके निभा सकें।

Read More



    Channel