Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: हत्यारे चाइनीज मांझे का कहर जारी, शिक्षक के बाद अब पत्रकार हुआ शिकार

Jaunpur News: हत्यारे चाइनीज मांझे का कहर जारी, शिक्षक के बाद अब पत्रकार हुआ शिकार
  • मड़ियाहूं के शमीम अहमद को चाइनीज मांझा ने लिया चपेट में, बाल-बाल बचे

मड़ियाहूं, जौनपुर। वर्ष 2025 बीतते-बीतते चाइनीज मांझे से एक जहां शिक्षक की मौत हो गयी थी, वहीं वर्ष 2026 के लगते ही एक पत्रकार शिकार हो गया। हालांकि ऊपर वाले की कृपा से पत्रकार केवल गम्भीर रूप से घायल हुआ है, अन्यथा कुछ और ही हो सकता था। फिलहाल इस खतरनाक मांझे से मौत के अलावा आये दिन हो रहे घायलों के बाबत शासन-प्रशासन द्वारा लगातार इस पर अंकुश लगाने का प्रयास किया जा रहा है लेकिन घटना से लगत रहा है कि वह प्रयास निरर्थक किया जा रहा है।

नव वर्ष पर पतंगबाजी के दौरान प्रतिबंधित चाइनीज मांझा एक बार फिर जानलेवा साबित होता नजर आया। शीतलगंज बाजार में बाइक से जा रहे स्थानीय नगर पत्रकार शमीम अहमद के गले में अचानक चाइनीज मांझा फंस गया। गनीमत रही कि उन्होंने सूझ-बूझ दिखाते हुए तुरंत बाइक रोक दी और गले में फंसे मांझे को निकालकर अपनी जान बचा लिया।

प्राप्त जानकारी के अनुसार पत्रकार शमीम अहमद किसी कार्यक्रम में शामिल होने जा रहे थे। जैसे ही वे शीतलगंज बाजार पहुंचे, पतंगबाजी के दौरान उड़ रहा चाइनीज मांझा उनके गले में उलझ गया। घटना के बाद उन्हें पास स्थित शीतलगंज बाजार के जन आरोग्य केंद्र ले जाया गया जहां मौजूद चिकित्सकों ने प्राथमिक उपचार किया। चिकित्सकों के अनुसार समय रहते बाइक रोकने से गंभीर हादसा टल गया।

गौरतलब है कि न्यायालय के आदेश के बाद भी चाइनीज मांझे की बिक्री और उपयोग पर पूर्ण प्रतिबंध है। प्रशासन द्वारा लगातार दुकानों पर छापेमारी कर चाइनीज मांझा बेचने और उपयोग करने वालों के खिलाफ सख्त कार्रवाई के निर्देश दिए गए हैं। इसके बावजूद नव वर्ष के मौके पर क्षेत्र में खुलेआम चाइनीज मांझे का उपयोग किया गया।

सूत्रों के अनुसार शीतलगंज, पाली सहित अन्य स्थानों पर चोरी-छिपे चाइनीज मांझे की बिक्री की जा रही है। इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि यदि कहीं प्रतिबंधित मांझे की बिक्री या उपयोग की सूचना मिलती है तो संबंधित के खिलाफ सख्त कानूनी कार्रवाई की जायेगी।

Read More



    Channel