- हम बैंकिंग के साथ भारत की सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा का निभाते हैं दायित्व: विक्रम झा
- प्रखर राष्ट्र चिंतक और महान कवि थे अटल बिहारी वाजपेयी: महेशभाई पटेल
सूरत। भारतीय स्टेट बैंक के प्रशासनिक कार्यालय सूरत द्वारा पूर्व प्रधानमंत्री और भारत रत्न अटल बिहारी वाजपेयी की जन्म शताब्दी के उपलक्ष्य में सूरत महानगर स्थित स्कूलों के बीच अटल काव्यांजलि काव्य प्रतियोगिता का भव्य आयोजन किया गया। यह प्रतियोगिता शिक्षा कार्यालय, सूरत के सौजन्य से विद्या कुंज इंग्लिश मीडियम हायर सेकेंडरी स्कूल में सम्पन्न हुई। यह प्रतियोगिता दो वर्गों में आयोजित की गई। 9-10वीं कक्षा वर्ग में 64 तथा 11-12वीं कक्षा वर्ग के लगभग 82 छात्र-छात्राओं ने प्रतिभागिता किया। प्रतियोगिता में कुछ दिव्यांग छात्र-छात्राएँ भी प्रतिभागी रहे।
उद्घाटन सत्र में विद्या कुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल के डायरेक्टर महेश भाई पटेल, भारतीय स्टेट बैंक, स्थानीय प्रधान कार्यालय, गांधीनगर के डीजीएम एवं सीडीओ विक्रम झा, एसबीआई सूरत मॉड्यूल के डीजीएम राजेश कुमार, रीजनल मैनेजर विकास कुमार, विद्या कुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल रीना गज्जर, विभिन्न स्कूलों से आये प्रतिभागी छात्र-छात्राएँ और शिक्षकगण उपस्थित थे।
इस दौरान अपने उद्बोधन में विक्रम झा ने कहा कि हम बैंकिंग के साथ-साथ भारत की सांस्कृतिक धरोहरों की रक्षा का दायित्व भी निभाते हैं। यह कार्यक्रम इसी दिशा में एक कड़ी है। कार्यक्रम की अध्यक्षता करते हुए राजेश कुमार ने बच्चों को वैदिक गणित की प्रासंगिकता और उसके महत्व से परिचित कराया। विकास कुमार ने कहा कि भारतीय स्टेट बैंक विद्यार्थियों के हरसंभव सहयोग हेतु सदैव तत्पर है।
विद्या कुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल के डायरेक्टर महेशभाई पटेल ने कहा कि अटल बिहारी वाजपेयी प्रखर राष्ट्र चिंतक और महान कवि थे। उन्होंने यह कार्यक्रम उनके स्कूल परिसर में सफलतापूर्वक करवाने हेतु भारतीय स्टेट बैंक के प्रति आभार व्यक्त किया। कार्यक्रम के संयोजक संजीव पाण्डेय, मुख्य प्रबंधक (राजभाषा), प्रशासनिक कार्यालय सूरत ने अपने उद्बोधन में कहा कि भारतीय स्टेट बैंक समाज के प्रति अपने दायित्वों का निर्वहन तो करता ही है। साथ ही ऐसे शिक्षाप्रद कार्यक्रम भी आयोजित करने का प्रयास करता है।
अगले सत्र में अटल बिहारी वाजपेयी जी की कविताओं पर आधारित प्रतियोगिता का सफल आयोजन किया गया। प्रतिभागियों को राष्ट्रीयता के यज्ञ में समर्पित होने की प्रेरणा दी गई। प्रतिभागियों ने अटल बिहारी वाजपेयी जी की विविध कविताओं का भावपूर्ण पाठ कर श्रोताओं को मंत्रमुग्ध कर दिया।
प्रतियोगिता के निर्णायक के रूप में ओम प्रकाश तिवारी, एसबीआई के सेवानिवृत्त सहायक महाप्रबंधक (राजभाषा), यूको बैंक के राजभाषा अधिकारी शिवम उपाध्याय, यूनियन बैंक ऑफ इंडिया की राजभाषा अधिकारी रिंकी मुवानिया और एसबीआई की मुख्य प्रबंधक (राजभाषा) प्रमेधा पाण्डेय ने भूमिका निभाई। कार्यक्रम के अंत में सभी विजेताओं को अतिथियों के कर कमलों से पुरस्कृत किया गया। विद्या कुंज इंग्लिश मीडियम स्कूल की प्रिंसिपल रीना गज्जर ने धन्यवाद ज्ञापित किया।
