अरविन्द यादव
केराकत, जौनपुर। भारतीय जनता पार्टी उत्तर प्रदेश संगठन द्वारा केराकत विधानसभा क्षेत्र के पूर्व विधायक सम्माननीय दिनेश चौधरी को प्रांतीय परिषद का सदस्य निर्वाचित किए जाने पर क्षेत्र में हर्ष का वातावरण है।
पार्टी संगठन में उनकी सक्रिय भूमिका, जमीनी स्तर पर मजबूत पकड़ तथा समाजसेवा के प्रति निरंतर समर्पण को देखते हुए भाजपा नेतृत्व ने उन्हें इस महत्वपूर्ण जिम्मेदारी से नवाज़ा है। दिनेश चौधरी के चयन को पार्टी कार्यकर्ताओं तथा समर्थकों ने संगठन के प्रति उनकी निष्ठा और राजनीतिक अनुभव की सराहना बताया है।
स्थानीय कार्यकर्ताओं ने कहा कि उनके प्रांतीय परिषद में शामिल होने से न केवल केराकत क्षेत्र की आवाज़ पार्टी के उच्च स्तर तक और प्रभावी रूप से पहुंचेगी बल्कि संगठन को भी मजबूती मिलेगी। उनके समर्थकों एवं शुभचिंतकों ने इस उपलब्धि पर उन्हें हार्दिक बधाई देते हुए आशा व्यक्त की कि वे पूर्व की भांति संगठन और जनता के हितों के लिए समर्पित भाव से कार्य करते रहेंगे।
