शाहगंज, जौनपुर। पुलिस अधीक्षक डॉ. कौस्तुभ के निर्देशन में चलाए जा रहे गैंग बस्टर अभियान के तहत शाहगंज पुलिस को बड़ी सफलता मिली है। बुधवार को थाना शाहगंज पुलिस टीम ने कस्बा शाहगंज क्षेत्र से लूट गैंग नंबर डी-56 के सदस्य तथा हिस्ट्रीशीटर अपराधी महताब पुत्र जहूर आलम निवासी हुसैनगंज, थाना शाहगंज को गिरफ्तार किया। आरोपी पर शांति व्यवस्था भंग करने की प्रबल संभावना को देखते हुए पुलिस ने उसे गिरफ्तार कर न्यायालय भेज दिया है। गिरफ्तार आरोपी थाना स्थानीय का मजारिया हिस्ट्रीशीटर नंबर-12ए है जो कई आपराधिक मामलों में पहले भी जेल जा चुका है।
गिरफ्तारी की यह कार्रवाई अपर पुलिस अधीक्षक नगर आयुष श्रीवास्तव एवं क्षेत्राधिकारी शाहगंज अजित सिंह चौहान के पर्यवेक्षण में की गई। टीम में प्रभारी निरीक्षक के.के. सिंह, उपनिरीक्षक विनय सिंह, हे0का0 आशीष कुमार एवं का0 महेश कुमार शामिल रहे। पुलिस ने बताया कि यह कार्रवाई अपराध नियंत्रण एवं अपराधियों की धरपकड़ के उद्देश्य से चलाए जा रहे अभियान का हिस्सा है।
