Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: पुलिस ने गो तस्कर को तमंचे-कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

Jaunpur News: पुलिस ने गो तस्कर को तमंचे-कारतूस के साथ किया गिरफ्तार

बीके सिंह

सिरकोनी, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के हौज तिराहे से मंगलवार की देर रात को पुलिस ने एक गोतस्कर को गिरफ्तार कर लिया। उसके पास से एक तमंचा व एक कारतूस बरामद हुआ।

मिली सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल चौकी प्रभारी कस्बा राधेश्याम सिंह, एसआई जयवीर, अनिल यादव, प्रवीण राय, दुर्गेश पाण्डेय, तेज बहादुर सिंह के साथ हौज गांव के तिराहे पर मौजूद थे। थोड़ी देर में एक व्यक्ति दिखाई पड़ा। जब पुलिस ने उसको रोका तब वह भागने लगा।

पुलिस की टीम ने दौड़ाकर उसको पकड़ लिया। उसके पास से तमंचा, कारतूस तथा 740 रुपये बरामद हुए। गो तस्कर दरोगा कुमार पुत्र गिरिज राम राम चंदौली जनपद के अलीनगर थाने के सदलपुरा दयालपुर गांव का रहने वाला है। इसके ऊपर पहले भी स्थानीय थाने ने पशु तस्करी का मुकदमा दर्ज है।

Read More



    Channel