Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर रामकरन सिंह यादव का हुआ निधन

Jaunpur News: सेवानिवृत्त सूबेदार मेजर रामकरन सिंह यादव का हुआ निधन
  • सांसद, विधान परिषद सदस्य, पूर्व विधायक सहित तमाम लोगों ने दी अन्तिम विदाई

डोभी, जौनपुर। आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ इंस्टीयूशंस कोपा पतरहीं के प्रबंधक डा. अनिल यादव 'मैनेजमेंट गुरु' के पिता रिटायर्ड सूबेदार मेजर रामकरन सिंह यादव का बुधवार की तड़के निधन हो गया। 74 वर्षीय राम करन जी ने वाराणसी के एक प्राइवेट हास्पिटल में उपचार के दौरान अंतिम सांसें लीं। वह लगभग एक वर्ष से गंभीर रूप से अस्वस्थ चल रहे थे। वह अपने पीछे भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके निधन की खबर लगते ही गांव-जवार में शोक की लहर दौड़ पड़ी।

प्रार्थिव शरीर गृह गांव कोपा पतरहीं पहुंचते ही अंतिम दर्शन कर श्रद्धांजलि देने वालों का तांता लग गया। उनका अंतिम संस्कार गाजीपुर जिले के  जौहरगंज, औड़िहार घाट पर किया गया। मुखाग्नि उनके इकलौते पुत्र डा. अनिल यादव ने दिया।

इस मौके पर सपा सांसद प्रिया सरोज, एमएलसी आशुतोष सिन्हा, पूर्व विधायक गुलाब सरोज, जिलाध्यक्ष राकेश मौर्य, ब्लॉक प्रमुख सैदपुर हीरा यादव, फूलचंद यादव, गोसाई बाजार प्रबंधक दीपक राय, डा विजय यादव, देवराज सिंह, सांसद पुत्र अनिकेत, ब्लॉक प्रमुख प्रतिनिधि प्रवीण सिंह, आशीष यादव राहुल, गोपाल सिंह, अतुल सिंह, चेयरमैन ओमजी ग्रुप मनोज सिंह, पूर्व सैनिक संघठन अध्यक्ष आरपी सिंह, सुनील यादव, मिथिलेश फौजी, कैलाशपति पांडेय, चौकी प्रभारी पतरही, भुल्लन यादव, आलोक यादव, पूर्व चेयरमैन राजनाथ यादव, जितेंद्र यादव, सत्या यादव, जिला पंचायत कमलेश यादव, ज़िला पंचायत विवेक यादव, मुकेश सिंह, क्षितिज भारती, डॉ सुमन, डा रमेश, नीरज पहलवान, सोनू पुजारी, मनीष यादव, ऋषि यादव, अमित कुमार, रामबचन, प्रमोद यादव, चंद्रकेश जायसवाल, संतोष कुमार, सुरेंद्र जायसवाल, सुबाष यादव, बच्चा यादव, जनपद के पूर्व सैनिक संघठन के अध्यक्ष आरपी सिंह सहित तमाम पूर्व सैनिकों ने तिरंगा चढ़ाकर ससम्मान भावभीनी श्रद्धांजलि अर्पित किया।

Read More



    Channel