- बाबा साहब ने समाज के अंतिम व्यक्ति की लड़ाई लड़ीः गिरीश यादव
धर्मापुर, जौनपुर। संविधान दिवस पर स्थानीय ब्लॉक की ग्रामसभा उत्तरगावां (सरैया) स्थित डॉ. भीमराव अंबेडकर पार्क में बाबा साहेब डॉ. भीमराव अंबेडकर की प्रतिमा का अनावरण किया गया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि उत्तर प्रदेश सरकार के खेल राज्यमंत्री (स्वतंत्र प्रभार) गिरीश चंद्र यादव रहे जिन्होंने पूजा-अर्चना करके प्रतिमा का अनावरण और पार्क का उद्घाटन किया।
वहीं राज्यमंत्री ने कहा कि संविधान दिवस केवल औपचारिकता नहीं, बल्कि बाबा साहब के सपनों का भारत बनाने का संकल्प दोहराने का दिवस है। डॉ. भीमराव अंबेडकर ने वंचितों, शोषितों और समाज के अंतिम व्यक्ति को न्याय, समानता और सम्मान दिलाने के लिए आजीवन संघर्ष किया और आज का दिन उनके उस संघर्ष को नमन करने का दिन है।
विशिष्ट तिथि क्षेत्रीय विधायक जगदीश नारायण राय ने संविधान की ताकत पर विस्तार से प्रकाश डाला। साथ ही कहा कि संविधान ने सभी नागरिकों को समान अवसर दिए हैं और इसे सशक्त बनाना हम सभी की सामूहिक जिम्मेदारी है। समाजवादी पार्टी के प्रदेश सचिव विवेक रंजन ने कहा कि भारत का संविधान प्रत्येक नागरिक को अधिकार ही नहीं, कर्तव्य भी देता है। युवा पीढ़ी का दायित्व है कि वह संविधान की प्रस्तावना में निहित न्याय, स्वतंत्रता, समानता और बंधुता के आदर्शों को अपने जीवन में उतारे।” ग्राम प्रधान कमला यादव ने अतिथियों का स्वागत करते हुए संविधान निर्माण में डॉ. अंबेडकर के योगदान और लोकतांत्रिक मूल्यों की रक्षा में जनता की भूमिका पर प्रकाश डाला।
कार्यक्रम की शुरुआत अतिथियों द्वारा बाबा साहब की प्रतिमा पर माल्यार्पण और संविधान की प्रस्तावना के सामूहिक वाचन से हुई। ग्राम प्रधान कमला यादव के नेतृत्व में ग्राम पंचायत प्रतिनिधियों, शिक्षकों, महिलाओं और युवाओं ने बड़ी संख्या में सहभागिता की। अन्त में अतिथियों को स्मृति चिन्ह प्रदान किए गए और संविधान की गरिमा बनाए रखने का संकल्प लिया गया। इस अवसर पर अजय कुमार, जितेंद्र, अखिलेश, धर्मेंद्र, सुरेश, हिमांशु, रंजन यादव, सुनील यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।
