Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: तमंचा, कारतूस व चोरी की बैटरी के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

Jaunpur News: तमंचा, कारतूस व चोरी की बैटरी के साथ दो शातिर चोर गिरफ्तार

वीके सिंह

जफराबाद, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के समोपुर कला गांव के तिराहे से पुलिस ने दो शातिर चोरों को सोमवार को गिरफ्तार कर लिया। उनके पास से एक तमंचा, कारतूस व चोरी की बैटरी तथा एक बाइक भी बरामद हुई।

मुखबिर से मिली सूचना पर थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल चौकी प्रभारी राधेश्याम सिंह,एस आई अनिल यादव व अन्य हमराहियों के साथ ऊक्त तिराहे पर पहुंच गए।वहां पर एक बॉइक से दो युवक आते हुए दिखाई पड़े। पुलिस ने उन दोनों को घेरेबंदी करके पकड़ लिया। उनके पास चोरी की एक बैटरी तथा बाइक तथा नौ हजार आठ सौ नगद, एक तमंचा, कारतूस एक चाकू बरामद हुआ।

थानाध्यक्ष श्रीप्रकाश शुक्ल ने बताया कि पकड़े गए चोर जयकेश पाल उर्फ मोनू उर्फ धोनी पाल पुत्र महेंद्र प्रसाद पाल, भोलू उर्फ प्रिंस यादव पुत्र अर्जुन यादव निवासी समोपुर के ही रहने वाले है। इनके पास से जो पैसा मिला है यह दोनो चोरी की तीन बैटरियों को बेच कर आ रहे थे। बरामद बैटरी भी दोनो बेचने जा रहे थे यह दोनों चैन स्नेचिंग भी कर चुके है।

Read More



    Channel