Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरेरी में फिर हुई चोरी

चोरों ने दो गैस सिलेण्डर, चूल्हा व भोजन सामग्री उड़ायी

सोनू गुप्ता

रामपुर, जौनपुर। सुरेरी थाना क्षेत्र के पूर्व माध्यमिक विद्यालय सुरेरी में एक बार फिर चोरों ने धावा बोलते हुए चोरी की बड़ी घटना को अंजाम दिया। रविवार की रात अज्ञात चोरों ने विद्यालय के रसोई घर का ताला तोड़कर दो गैस सिलेंडर, चूल्हा और भोजन की सामग्री सहित हजारों रुपये के सामान पर हाथ साफ कर दिया।

सोमवार की सुबह जब विद्यालय के सहायक अध्यापक केशर लाल और ग्राम प्रधान सोमारू गौतम विद्यालय पहुंचे तो ताले टूटे देख दंग रह गए। तुरंत उन्होंने घटना की जानकारी पुलिस को दी और सुरेरी थाने पर तहरीर दी। सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंची और जांच-पड़ताल में जुट गई।

ग्रामीणों का कहना है कि विद्यालय में चोरी की यह पहली घटना नहीं है। इससे पहले भी कई बार चोर विद्यालय को निशाना बना चुके हैं लेकिन अब तक किसी भी घटना का खुलासा नहीं हो सका है। लगातार हो रही चोरियों से ग्रामीणों में आक्रोश व्याप्त है। लोगों ने पुलिस प्रशासन से विद्यालय में रात्रि सुरक्षा व्यवस्था बढ़ाने और शीघ्र घटना का पर्दाफाश करने की मांग किया है।

चोरियों की बढ़ती घटनाओं ने यह सवाल खड़ा कर दिया है कि आखिर विद्यालय जैसे सरकारी संस्थान भी अब सुरक्षित क्यों नहीं रह गए हैं? इस संबंध में प्रभारी निरीक्षक सुरेरी राजेश मिश्र ने बताया कि सूचना मिली है। मामले की जांच पड़ताल की जा रही है।

Read More



    Channel