Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: पीएचडी के लिये अतुल का हुआ साक्षात्कार, कुलपति सहित तमाम लोगों ने दी बधाई

Jaunpur News: पीएचडी के लिये अतुल का हुआ साक्षात्कार, कुलपति सहित तमाम लोगों ने दी बधाई

संजय शुक्ला

जौनपुर। नगर के मंडविवर पंचहटिया निवासी अतुल सिंह पुत्र रमेश सिंह मूल निवासी ग्राम पोस्ट पाली सुभाषपुर को पूर्वांचल विश्वविद्यालय जौनपुर का रसायन विज्ञान में पीएचडी का मौखिक साक्षात्कार परीक्षक राघवेंद्र सिंह रघुवंशी एवं गाइड प्रो. अरुण कुमार एवं विश्वविद्यालय के संबंधित विभाग द्वारा सम्पन्न हो गया।

केमिस्ट्री विषय में इस पीएचडी का शीर्षक था एक्सट्रैक्शन आफ फाइटोकेमिकल फ्राम मेडिसिनल प्लांट एंड कंपैरेटिव स्टडी ऑफ़ बायोलॉजिकल एक्टिविटीज इन एक्सट्रैक्ट फ्रॉम डिफरेंट सॉल्वेंट्स। पीएचडी की थीसिस जमा हो जाने और सफलतापूर्वक मौखिक साक्षात्कार के संपन्न हो जाने पर अतुल को कुलपति डॉ वंदना सिंह पूर्वांचल विश्वविद्यालय, डॉ दिलीप सिंह मौसम विज्ञानी ज्योतिष शिरोमणि, डॉ अखिलेश शर्मा, प्रो. अरुण कुमार, डॉ राघवेंद्र रघुवंशी, डॉ मनोज मिश्रा, डा. ऋषिकेश, अभिमन्यु सिंह, आरपी सिंह, डा. एलपी मौर्या, डॉ परमेंद्र सिंह, अरुण सिंह, पत्रकार पद्मा सिंह, भानु प्रताप सिंह, शिप्रा सिंह, दिव्येंदु सिंह, डॉ अलका सिंह, शिवानी, अविरल, अनिरुद्ध, डा. विनोद कनौजिया, डा. बृजेश कुमार, डा. डीके यादव, वैष्णवी, प्रकृति, अनिल सिंह कप्तान, अनुराग चौधरी, प्रकाश तिवारी, रूबी सिंह सहित तमाम लोगों ने बधाई दिया।

Read More



    Channel