Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: आंचलिक प्रबन्धक ने बैंक ऑफ इण्डिया शाखा का किया उद्घाटन

Jaunpur News: आंचलिक प्रबन्धक ने बैंक ऑफ इण्डिया शाखा का किया उद्घाटन

शाहगंज, जौनपुर। स्थानीय नगर के सुल्तानपुर रोड के योग आदित्यनाथ तिराहे पर बैंक ऑफ इंडिया के शाखा शाहगंज का उद्घाटन हुआ। शाखा का उद्घाटन आंचलिक प्रबंधक शशिकांत प्रसाद ने ने किया। साथ ही आवास ऋण, वाहन ऋण, शिक्षा ऋण, कृषि ऋण के साथ भारत सरकार की विभिन्न योजन की विस्तार से जानकारी दिया। 

कार्यक्रम का संचालन सुनील पाण्डेय ने किया। आभार प्रदर्शन शाहगंज शाखा प्रबंधक शिवानंद प्रसाद ने व्यक्त करने के साथ बैंक की सुविधा का लाभ उठने की सभी से अपील किया।

इस अवसर पर उप आंचलिक प्रबंधक मनोज राय, चीफ मैनेजर, राहुल सिंह, शाखा अधिकारी धीरज पंकज, शाखा कैशियर अखण्ड प्रताप, जिला पंचायत सदस्य सुरेंद्र यादव, ताहिर खान, प्रमोद यादव छताई, मनोज यादव, अनवर खान, दीपक सागर, भारत राम, डॉ सुशील सहित तमाम गणमान्य नागरिक उपस्थित रहे।

Read More



    Channel