जौनपुर। सेवानिवृत कर्मचारी एवं पेंशनर एसोसिएशन उत्तर प्रदेश की जनपद शाखा की मासिक बैठक सीबी सिंह की अध्यक्षता में हुई जिसका संचालन कृपाशंकर उपाध्यक्ष मंत्री ने किया। बैठक में विभिन्न मुद्दों यथा कैशलेश चिकित्सा, पेंशन कम्युटेशन धनराशि को 10 वर्ष तक कटौती आदि मुद्दे पर चर्चा हुई।
बैठक में निम्न लोगों द्वारा विचार व्यक्त किया गया। ओंकारनाथ मिश्रा, रमेश चंद्र, अजय श्रीवास्तव, केके त्रिपाठी, कंचन सिंह, राम अवध श्रीवास्तव, अजय सिंह, शंभूनाथ यादव, गोरखनाथ माली, राजपति विश्वकर्मा, धनंजय यादव, नंदलाल, मिठाई लाल, नरेंद्र नाथ त्रिपाठी, राम प्रताप यादव, विक्रमजीत यादव, महेंद्र पाठक, हीरा लाल पांडेय आदि ने अपना विचार व्यक्त किया।
अध्यक्ष द्वारा संगठन में सदस्य संख्या बढ़ाने तथा सदस्यों के नवीनीकरण पर जोर देते हुए प्रदेश में शिक्षक एवं शिक्षणोत्तर कर्मचारियों को कैशलेस चिकित्सा सुविधा के लिए सरकार को धन्यवाद ज्ञापित किया गया।
