Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: एकजुट प्रयास से ही वित्तविहीन शिक्षकों के समस्याओं का होगा निदान: राजेन्द्र प्रताप

Jaunpur News: एकजुट प्रयास से ही वित्तविहीन शिक्षकों के समस्याओं का होगा निदान: राजेन्द्र प्रताप
  • रामराज गर्ल्स इण्टर कालेज धर्मापुर में आयोजित हुआ वित्तविहीन शिक्षकों का एक दिवसीय कार्यशाला

राजेश पाल

धर्मापुर, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र में स्थित रामराज गल्स इंटर कालेज के सभागार भवन में शनिवार को वित्तविहीन शिक्षक महासभा का एक दिवसीय कार्यशाला हुआ। कार्यशाला में वित्तविहीन शिक्षकों की समस्याओं व उसके निदान के साथ साथ संगठन के मजबूती, सदस्यता पर चर्चा किया गया।

कार्यशाला में महासभा के प्रदेश अध्यक्ष राजेंद्र प्रताप सिंह ने कहा कि सेवा नियमावली और मानदेय के लिए संगठन लगातार संघर्ष कर रहा है। इसका निदान तभी संभव होगा जब हम एकजुट होकर प्रयास करेंगे। वित्तविहीन शिक्षकों के मतों से सदन में पहुंचने वाले व्यक्तिगत स्वार्थ के आगे शिक्षकों के हित की बात ही नहीं करते।

वरिष्ठ उपाध्यक्ष डा. सत्य नारायण सिंह परिहार ने कहा कि संगठन को ब्लाक स्तर से लेकर जिला स्तर तक मजबूत करे। प्रधान महासचिव जियारत हुसैन ने कहा कि वित्तविहीन शिक्षकों को मानदेय दिलाने में कही से भी कोई कर कसर नहीं रहेगा। फौजदार सिंह अखिलेश व कृष्ण मोहन यादव ने कहा कि पूर्ववर्ती सरकार में जो भी सहयोग राशि मिलती थी, इस सरकार ने उसे भी छीन लिया।

इस अवसर पर नन्हकऊ गुप्ता, जिलाध्यक्ष श्रद्धेय गुप्ता, शशि शेखर मिश्रा, श्यामधर मिश्र, विकास सिंह, सुभाष गुप्ता, मनोज पटेल, संजय गुप्ता, बलिया जिलाध्यक्ष रामजी सिंह, बंटी उपाध्याय सहित तमाम लोग उपस्थित रहे। कार्यशाला का संचालन प्रधानाचार्य अमित दुबे ने किया। अन्त में प्रधानाचार्य वन्दना मौर्या ने समस्त आगंतुकों के प्रति आभार ज्ञापित किया।

Read More



    Channel