जौनपुर। त्रिस्तरीय पंचायत निर्वाचक नामावली वृहद पुनरीक्षण-2025 हेतु जिलाधिकारी डा0 दिनेश चन्द्र की अध्यक्षता में समस्त उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं.) एवं समस्त खण्ड विकास अधिकारी/समन्वयक अधिकारियों के साथ कलेक्ट्रेट सभागार में बैठक सम्पन्न हुई।
इस मौके पर बी0एल0ओ0 द्वारा किये गये गणना एवं सर्वे कार्य की स्थिति, बीएलओ द्वारा ई-बीएलओ मोबाइल एप के माध्यम से किये गये परिवर्धन, संशोधन एवं अपमार्जन की कार्यवाही, बीएलओ की ऑनलाइन उपस्थिति, ऑनलाइन प्राप्त आवेदन पत्रों पर की गयी कार्यवाही, आयोग द्वारा उपलब्ध कराये गये सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं के सत्यापन की कार्यवाही के सम्बन्ध में चर्चा हुई।
जिलाधिकारी ने बताया कि आयोग द्वारा उपलब्ध कराई गयी सम्भावित डुप्लीकेट मतदाताओं की सूची बी0एल0ओ0 द्वारा सत्यापन किये जाने हेतु सभी उप जिलाधिकारियों को 26 अगस्त को उपलब्ध करा दी गयी है। बी0एल0ओ0 द्वारा सत्यापन करने के दौरान जो मतदाता सत्यापित हो जाते हैं, उसके सम्बन्ध में सूची के कालम-11 में नहीं अंकित जायेगा तथा कालम-12 में सत्यापित मतदाता के आधार कार्ड का अंतिम चार अंक लिखा जायेगा। सत्यापन के दौरान जो मतदाता सत्यापित नहीं होते हैं, उनके सम्बन्ध में सूची के कालम-11 में हाँ लिखा जायेगा तथा कालम-13 में एक संक्षिप्त टिप्पणी अवश्य लिखी जायेगी। इन डुप्लीकेट मतदाताओं को मतदाता सूची से अपमार्जित किये जाने हेतु अपमार्जन सूची (संलग्नक-18) 3 प्रति में पृथक से तैयार की जायेगी जिसके ऊपरी भाग पर डुप्लीकेट शब्द का उल्लेख किया जायेगा।
ग्राम पंचायत में सत्यापनोपरान्त बी0एल0ओ0 को उपलब्ध कराई गई प्रोबेबल डुप्लीकेट वोटर लिस्ट जिस पर बी0एल0ओ0 द्वारा समस्त काॅलम को पूर्ण किया गया है, को बी0एल0ओ0 तथा खण्ड विकास अधिकारी (नोडल अधिकारी) द्वारा हस्ताक्षरित करते हुए सम्बन्धित उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं0) के पास जमा करायी जायेगी। उपजिलाधिकारी/सहायक निर्वाचक रजिस्ट्रीकरण अधिकारी (पं0) द्वारा डुप्लीकेट मतदाताओं की जांच कराते हुए विलोपन सूची (संलग्नक-18) अपने हस्ताक्षर एवं मोहर के साथ जिला निर्वाचन कार्यालय (पंचायत एवं नगरीय निकाय), को दो प्रतियों में अग्रसारित करेंगे जिससे कि विलोपन की कार्यवाही राज्य निर्वाचन आयोग की साइट पर करायी जा सके।
उन्होंने कहा कि बी0एल0ओ0 द्वारा किये गये गणना एवं सर्वे कार्य की रिपोर्ट सम्बन्धित उपजिलाधिकारी के स्तर से उपलब्ध करायी गयी है। अब तक कुल 34.59 प्रतिशत कार्य पूर्ण हो चुका है। इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी वित्त एवं राजस्व राम अक्षयवर चौहान, ज्वाइंट मजिस्ट्रेट/उपजिलाधिकारी मछलीशहर सौरभ कुमार, समस्त उपजिलाधिकारी, समस्त खंड विकास अधिकारी सहित अन्य उपस्थित रहे।