Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: गांव की गलियों में घूमकर मतदाता सूची बना रहे गुरूजी, शिक्षण कार्य प्रभावित

Jaunpur News: गांव की गलियों में घूमकर मतदाता सूची बना रहे गुरूजी, शिक्षण कार्य प्रभावित
  • 2010 के बाद आंगनवाड़ी एवं आशा के बजाय शिक्षकों को बनाया गया बीएलओ

मछलीशहर, जौनपुर। पंचायत चुनाव की तैयारी में जुटे राज्य निवार्चन आयोग द्वारा मतदाता सूची बनाने का काम शुरू कराया गया है। इस कार्य में अबकी बार आंगनवाड़ी या आशा के बजाय परिषदीय विद्यालयों के शिक्षकों को लगाया गया है। अब गुरुजी स्कूल के बजाय गांव की गलियों में घूमकर मतदाताओं को चिन्हित कर मतदाता सूची निर्माण कार्य करने में जुट गए हैं।

स्कूल में शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है। वर्ष 2010 में राज्य निवार्चन आयोग द्वारा मतदाता सूची निर्माण कार्य में शिक्षकों को लगाने से मना किया था। 2010 से तीन पंचवर्षीय अवधि में आंगनवाड़ी और आशा को बीएलओ की जिम्मेदारी दी जा रही थी।

इस बार पंचायत चुनाव में मतदाता सूची निर्माण कार्य में शिक्षकों को लगाया गया है। उन्हें ट्रेनिंग देकर गांव में मतदाताओं का सत्यापन करने का काम सौंप दिया गया है। अब गांव में ड्यूटी लगने के बाद स्कूल का शिक्षण कार्य छोड़कर गुरुजी गांव की गलियों में घूमकर मतदाताओं का सत्यापन कर रहे हैं। स्कूल का शिक्षण कार्य प्रभावित हो रहा है।

Read More



    Channel