वीरेन्द्र तिवारी
जौनपुर। स्वतंत्रता दिवस पर नगर के रूहट्टा स्थित नगर पालिका बालिका उच्च माध्यमिक स्कूल ने एक प्रेरणादायक तिरंगा यात्रा का आयोजन किया। यह यात्रा न केवल देशभक्ति के जज्बे को दर्शाती है, बल्कि छात्रों और नागरिकों के बीच राष्ट्रीय ध्वज के प्रति सम्मान और गर्व को भी बढ़ावा देती है।
देखा गया कि स्कूल के छात्र और शिक्षक तिरंगे के साथ पूरे शहर में यात्रा करते हुए विभिन्न प्रमुख मार्गों से गुज़रे। यात्रा में भाग लेने वाले बच्चों ने हाथों में तिरंगा थामे हुए थे और उनके चेहरों पर गर्व और उत्साह साफ झलक रहा था।
स्कूल के प्रधानाचार्य ने इस यात्रा की शुरुआत की और बच्चों को प्रेरित किया कि वे हमेशा देश के प्रति अपनी निष्ठा बनाये रखे। इस अवसर पर तमाम शिक्षिकाओं एवं छात्राओं की उपस्थिति रही।