डा. संजय यादव
बदलापुर, जौनपुर। उत्तर प्रदेश राज्य ग्रामीण आजीविका मिशन UPSRLM के अंतर्गत वीपीआरपी योजना के प्रभावी क्रियान्वयन हेतु सोमवार को बदलापुर विकास खंड सभागार में एक दिवसीय PRI अभिमुखीकरण कार्यशाला हुआ। वहीं कार्यशाला की अध्यक्षता खंड विकास अधिकारी धर्मेंद्र प्रसाद द्विवेदी ने किया।
उन्होंने कहा कि वीपीआरपी योजना ग्राम स्तर पर गरीबी उन्मूलन और आजीविका सशक्तिकरण का एक महत्वपूर्ण माध्यम है जिसमें ग्राम पंचायत की भूमिका अत्यंत महत्वपूर्ण है। इस अवसर पर ग्राम पंचायत अधिकारी, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम प्रधान, समूह सखी, आजीविका सखी एवं सीएलएफ सदस्य उपस्थित रहे।
कार्यशाला में प्रतिभागियों को वीपीआरपी की प्रक्रिया, ग्राम विकास योजना में समुदाय की भागीदारी एवं योजना निर्माण में पंचायत की भूमिका की जानकारी दी गई।
खंड विकास अधिकारी ने कहा कि महिला समूहों के सहयोग से गांवों में सकारात्मक बदलाव आ रहे हैं और सामुदायिक भागीदारी से ही टिकाऊ विकास संभव है। कार्यशाला के अंत में सवाल-जवाब सत्र में उपस्थित लोगों की शंकाओं का समाधान भी किया गया। आयोजन सफलतापूर्वक सम्पन्न हुआ।