Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: रामपुर पुलिस ने अपहृत किशोर को किया बरामद

Jaunpur News: रामपुर पुलिस ने अपहृत किशोर को किया बरामद
  • भदोही के धौरहरा पुल से 17 वर्षीय युवक को छुड़ाया, परिवार में छायी खुशी

सोनू गुप्ता

रामपुर, जौनपुर। स्थानीय थाना क्षेत्र से अपहृत किशोर अखिलेश प्रजापति को पुलिस ने सकुशल बरामद कर लिया है। अखिलेश उत्तरपट्टी परगसहाँ, थाना नेवढ़िया, जनपद जौनपुर का रहने वाला है।

पुलिस अधीक्षक के निर्देशन में चल रहे विशेष अभियान के दौरान यह सफलता मिली। धारा 137(2) बीएनएस से संबंधित था। अपहरण के समय अखिलेश की 17 वर्ष 10 माह थी। पुलिस टीम ने विश्वसनीय सूचना के आधार पर 22 अगस्त 2025 को दोपहर करीब 1 बजे भदोही के धौरहरा पुल से अखिलेश को बरामद किया। इस कार्रवाई में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक के नेतृत्व में उपनिरीक्षक अजय शर्मा, रामाश्रय कुशवाहा समेत कई पुलिसकर्मी और एसओजी टीम शामिल थी।

अखिलेश के सकुशल मिलने से उसके परिजनों में खुशी का माहौल है। स्थानीय ग्रामीणों ने इस सफल कार्रवाई के लिए रामपुर पुलिस की सराहना किया है। पुलिस ने मामले में आगे की विधिक कार्रवाई शुरू कर दी है।

Read More



    Channel