Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: Loyal Wonder School को मिला ICSE बोर्ड का ग्रांट, लोगों ने प्रबंधक को दिया मुबारकबाद

Jaunpur News: लॉयल वंडर स्कूल को मिला ICSE बोर्ड का ग्रांट, लोगों ने प्रबंधक को दिया मुबारकबाद

शोहरत अली

मछलीशहर, जौनपुर। स्थानीय नगर के मोहल्ला फूल खां शाही रोड के समीप लॉयल वंडर स्कूल को ICSE बोर्ड का ग्रांट मिला। ग्रांट मिलने पर मछलीशहर तहसील क्षेत्र खुशी का माहौल है। उक्त स्कूल के प्रबन्धक एजाज़ खान को स्कूल के समस्त शिक्षकगण और क्षेत्र के लोग भी मुबारकबाद दे रहे हैं।

प्राप्त जानकारी के अनुसार ज़िले का तीसरा ICSE बोर्ड से ग्रांट मिलने वाला स्कूल मछलीशहर का लॉयल वंडर स्कूल है और मछलीशहर तहसील में पहला है। जानकारी के मुताबिक़ जैसे ही क्षेत्र में इसकी सूचना मिली लोगों में खुशी का लहर दौड़ पड़ी और स्कूल पहुंच कर लॉयल वंडर स्कूल के प्रबन्धक एजाज़ खान को बुकें देकर मुबारकबाद पेश किया।

उम्मीद ऑफ पब्लिक के संवाददाता से बात करते हुए उक्त स्कूल के प्रबन्धक एजाज़ खान ने कहा कि पूरे शहर के लिये गर्व की बात है कि आपका अपना लॉयल वंडर स्कूल को ICSE बोर्ड से मान्यता मिला। मैं मछलीशहर तहसील क्षेत्र के लोगों का शुक्रिया अदा करता हूं।

इस मौक़े पर उक्त स्कूल के प्रिंसिपल चित्रा रावी, शादाब अहमद, पूजा तिवारी, अंकिता श्रीवास्तव, दिनेश सिंह व समस्त शिक्षकगण मौजूद रहे। वहीं नगर के बेलाल कुरैशी, सैफुल इस्लाम एडवोकेट, रवि अग्रहरि, शाहनवाज खान, कलाम कुरैशी आदि ने फोन के ज़रिए मुबारकबाद दिया। साथ ही मुबारकबाद देने वालों का सिलसिला जारी है।

Read More



    Channel