डोभी, जौनपुर। 79वें स्वतंत्रता दिवस पर आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीटूशन पर शानदार कार्यक्रम आयोजित कर आजादी के खुशियों के पल को याद कर भारत माता के तमाम वीर सपूतों को नमन किया गया। सांस्कृतिक कार्यक्रम में बच्चों की प्रतिभा सराहनीय रही। क्षेत्र से आये सैकड़ों अतिथियों का स्वागत सम्मान आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशंस के चेयरमैन अनिल यादव द्वारा किया गया।
ध्वजारोहण कार्यक्रम में अपने सम्बोधन में श्री यादव ने कहा कि यह केवल ध्वजारोहण नहीं, बल्कि उन वीरों के अदम्य साहस, त्याग और बलिदान को नमन है जिन्होंने अपना आज हमारे कल के लिए समर्पित कर दिया। हम सभी एकजुट होकर संकल्प ले कि मातृभूमि की सेवा उसकी एकता और सुरक्षा के लिए सदैव समर्पित रहेंगे। कक्षा 9th, 10th, 11th और 12th में प्रथम स्थान प्राप्त करने वाले विद्यार्थी को हीरो साइकिल देकर पुरस्कृत किया गया। अन्य कक्षाओं में दृतीय और तृतीय स्थान प्राप्त करने वाले सभी विद्यार्थियों को घड़ी देकर हौसला अफ़ज़ाई कर सभी स्कॉलर विद्यार्थियों के पैरेंट्स को भी सम्मानित कर बधाई प्रेषित किया गया।
उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि अदालत योगी, ज़िला पंचायत विवेक यादव, चन्द्रकेश जायसवाल प्रधान, समाजसेवक मिथिलेश यादव फौजी, डॉ संजय यादव, डा संतोष यादव, रंजित सिंह, सोनी सिंह, निधि सिंह, बबीता चौबे, सर्वेश चौबे, डॉ अनु, सुनीता निषाद, सोनी यादव सहित तमाम लोग उपस्थित रहे।