Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: 60 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बांटी गयी साइकिल

Jaunpur News: 60 प्रतिभाशाली छात्र-छात्राओं को बांटी गयी साइकिल

डोभी, जौनपुर। आचार्य बलदेव ग्रुप ऑफ़ इंस्टीट्यूशन कोपा पतरही के प्रबंधक मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव उपाध्यक्ष उत्तर प्रदेश स्ववित्त महाविद्यालय एसोसिएशन ने कक्षा 9 से पीजी तक के प्रथम, द्वितीय, तृतीय तथा चतुर्थ स्थान प्राप्त करने वाले कुल 60 मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिल वितरित कर पुरस्कृत किया। सभी साइकिल प्राप्त करने वाले प्रतिभाशाली छात्र-छात्राएं जोश और उत्साह के साथ खुशियों से झूम उठे। मीडिया से बात करते समय बच्चों ने कॉलेज प्रबंधन का दिल से आभार और धन्यवाद प्रकट किया और आश्वासन दिया कि आगामी परीक्षा में अब और मेहनत कर और अच्छे रिजल्ट लाना है।

साइकिल प्राप्त करने में कॉलेज की खो-खो टीम कैप्टन मछलीशहर निवासी प्रियंका यादव ने बताया कि इस कॉलेज में पढ़ाई के साथ साथ अनुशासन और खेल-कूद का विशेष ध्यान दिया जाता है जिसके कारण पूर्वांचल के दूर दराज से भी लड़के-लड़कियां यहां के हॉस्टल सुविधा का लाभ उठाकर मेहनत और लगन से अपनी पढ़ाई करते है। मैनेजमेंट गुरु अनिल यादव ने सबको संबोधित करते हुए पुरस्कृत विद्यार्थियों को बधाई दिया और बच्चों को अपने जीवन में लक्ष्य की प्राप्ति के लिए कड़ी मेहनत और लगन के साथ अनुशासन में रहकर निरंतर आगे बढ़ते रहने का संदेश दिया।

क्षेत्र के समाजसेवी सूबेदार मेजर मिथिलेश यादव फौजी बताया कि इतनी बड़ी संख्या में मेधावी छात्र-छात्राओं को साइकिल रूप में पुरस्कार प्रदान करना एक असाधारण ऐतिहासिक, सराहनीय और उत्कृष्ट कार्य है। उक्त अवसर पर मुख्य अतिथि जितेन्द्र यादव एवं चंद्रकेश जायसवाल ग्राम प्रधान कोपा, ज़िला पंचायत विवेक यादव, मनीष, सुभाष जी, ग्राम प्रधान सौरभ यादव, मूलचंद मौर्य पूर्व प्रधान कोपा, डॉ संतोष यादव, डॉ संजय, अरविंद यादव, डॉ. अनु, संतोष गोंड, राहुल यादव, संत यादव, सिम्मी, परमेश पाल, विपिन, मनीष, सुंदरम, राजू, प्रदीप सहित विद्यालय के शिक्षक एवं क्षेत्र के तमाम गणमान्य लोग उपस्थित रहे।

Read More



    Channel