Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: हुक्का बार पर पुलिस ने कसा शिकंजा, संचालक समेत 2 गिरफ्तार

Jaunpur News: हुक्का बार पर पुलिस ने कसा शिकंजा, संचालक समेत 2 गिरफ्तार
  • पुलिस के गिरफ्त में आये 28 युवकों को हिदायत देकर छोड़ा

राकेश शर्मा

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के आज़ाद नहर के समीप गोरारी खलीलपुर में एक रेस्टोरेंट में खुलेआम हुक्का बार चला रहे संचालक पर पुलिस ने शिकंजा कस दिया। गुरुवार की देर शाम दबिश डालकर संचालक समेत दो लोगों को गिरफ्तार कर लिया। धुंआ उड़ा रहे 28 नवयुवकों को दबोच लिया जिससे अफरा—तफरी मच गई। पुलिस ने दोनों आरोपियों पर लोक परिशान्ति भंग की कार्यवाही किया। खाद्य सुरक्षा टीम ने भी रेस्टोरेंट से सेम्पल लिया।

डिप्टी एसपी अजीत सिंह चौहान ने बताया कि उक्त स्थान पर काफ़ी दिनों से अवैध हुक्का बार चलाने की शिकायत मिल रही थी। खेतासराय पुलिस ने थानाध्यक्ष रामाश्रय रॉय के नेतृत्व में बीती रात्रि दबिश देकर रेस्टोरेंट की आड़ में हुक्का बार चलाने वाले अदनान पुत्र कौसर निवासी सोंधी तथा मो इमरान पुत्र अज़फर खान निवासी लपरी थाना सरायख्वाजा को मौके से गिरफ्तार किया गया। उनके पास से केमिकल, हुक्का सहित अन्य आपत्तिजनक सामान बरामद हुए है।

हिरासत में लिए गए युवकों के परिजनों को बुलाकर उन्हें हिदायत देकर छोड़ दिया गया। खाद्य सुरक्षा विभाग ने नमूने लेकर अपनी विधिक कार्रवाई पूरी की। गिरफ्तार करने वाली टीम में एसओ रामाश्रय राय, एसआई तारिक अंसारी, कांस्टेबल दिनेश यादव, मनीष आदि शामिल रहे।

Read More



    Channel