Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

किंग की एक्टिंग में एंट्री, नई सीरीज़ 'लुक्खा' से करेंगे धमाकेदार डेब्यू

किंग की एक्टिंग में एंट्री, नई सीरीज़ 'लुक्खा' से करेंगे धमाकेदार डेब्यू

मुम्बई। अमेज़ॉन प्राइम वीडियो ने आधिकारिक तौर पर एलान कर दिया है कि रैपर और गायक 'किंग' अब एक्टिंग की दुनिया में कदम रखने जा रहे हैं। ये धमाका वो करेंगे अपनी पहली मौलिक (ऑरिजिनल) वेब सीरीज़ 'लुक्खा' में। यह जानकारी दी प्राइम वीडियो इंडिया के निर्देशक और मौलिक कार्यक्रमों के प्रमुख निखिल माधोक ने और यकीन मानिए, किंग के करियर का ये नया अध्याय काफ़ी धमाकेदार लग रहा है।

अपने अनोखे संगीत और करोड़ों चाहने वालों के लिए मशहूर किंग अब अपने स्टाइलिश स्वैग के साथ स्क्रीन पर आ रहे हैं लुक्खा में। एक युवा जीवन पर आधारित सीरीज़ जो भरपूर संगीत और जबरदस्त एक्शन से लैस है।

ये शो बेहद जोश से भरा हुआ है। इसमें है किंग वही रैपर, जो पहली बार एक्टिंग कर रहे हैं, ऐसा कहना है माधोक का। इस सीरीज़ को दो नए लेखकों ने हमारे पास लाया और मज़ेदार बात ये है कि वहीं इसके क्रिएटर्स भी हैं और लेखक भी।

युवा और ताज़गी से भरपूर कलाकारों के साथ, लुक्खा एक ऐसी श्रृंखला है जो सच्चाई से भरी कहानी को जोशदार दृश्यों और संगीत के साथ मिलाकर पेश करती है। चाहे आप किंग के फैन हों या बस कुछ नया और बोल्ड देखने का मन हो ये सीरीज़ ज़रूर नोटबुक में डाल लें। बाकी जानकारी जैसे पूरा कलाकार समूह और रिलीज़ डेट जल्द ही घोषित की जाएगी।

Reported by: AK Jaiswal

Read More



    Channel