Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: रहमानिया सीरत कमेटी ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

Jaunpur News: रहमानिया सीरत कमेटी ने मांगों को लेकर सौंपा ज्ञापन

जौनपुर। नगर के डढ़ियाना टोला मल्हनी पड़ाव पर ईद मिलादुन्नबी एवं जुलूस ए मदहे सहाबा को सम्पन्न कराने वाली रहमानिया सीरत कमेटी के पदाधिकारियों ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ़ खान की अगुवाई में सिटी मजिस्ट्रेट को ज्ञापन सौंपा। पत्रक के माध्यम से मांग किया कि उक्त कार्यक्रम में साफ़-सफ़ाई, जल की व्यवस्था, बिजली के साथ पुलिस प्रशासन मुस्तैद रहे। पूर्व की भांति मिल रही समस्त सुविधाओं को इस बार भी दिया जाय।

बता दें कि इस वर्ष उक्त जलसा व जुलूस 20 सितंबर को मानना निश्चित हुआ है। 20 सितंबर को मोहल्ला डढ़ियाना टोला में क़ौमी यकजहती राष्ट्रीय एकता का प्रोग्राम होगा। उसी दिन शाही बड़ी मस्ज़िद के उत्तरी गेट से शाम 6 बजे अंजुमन व फन ए सिपाहगरी के अखाड़ों का जुलूस उठकर अपने परंपरागत निर्धारित रास्तों से होता हुआ मोहल्ला बाग ए हाशिम रौज़ा क़दम रसूल पहुंचकर समाप्त होगा। 21 सितम्बर को सायं 7 बजे से मोहल्ला डढ़ियाना टोला में नातिया कलाम का आयोजन होगा जिसमें शहर की नात ख्वां अंजुमनें अपना अपना कलाम पेश करेंगी।

पत्रकारों से वार्ता करते हुए रहमानिया सीरत कमेटी के अध्यक्ष मोहम्मद आरिफ़ खान ने कहा कि ईद मिलादुन्नबी बहुत ही पुराना है जिसके लिये हमारे बड़ों ने बहुत ही क़ुर्बानी दी है। अब इस जलसा व जुलूस को कामयाब बनाने की हम सबकी ज़िम्मेदारी है।

इस अवसर पर आरिफ़ खान, शाहनवाज़ मंजूर सभासद, अशफाक मंसूरी सभासद प्रतिनिधि, शाहनवाज अहमद पूर्व सभासद व प्रतिनिधि सभासद, शोएब खान, बिलाल, अज़ीज़ खान, मुन्ना, मोहम्मद ताहिर, सिराज सिद्दीकी, कामिल सिद्दीकी, मसूद अहमद आदि उपस्थित रहे।

Read More



    Channel