Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: पाक्सो एक्ट का आरोपी इमिलिया घाट पुल के पास से गिरफ्तार

Jaunpur News: पाक्सो एक्ट का आरोपी इमिलिया घाट पुल के पास से गिरफ्तार
  • रामपुर पुलिस को मिली सफलता, पॉक्सो एक्ट सहित कई धाराओं में था वांछित

सोनू गुप्ता

रामपुर, जौनपुर। रामपुर थाना पुलिस ने दुष्कर्म और पॉक्सो एक्ट के तहत दर्ज एक संगीन मामले में फरार चल रहे आरोपी को गिरफ्तार कर लिया। पुलिस ने यह कार्रवाई बृहस्पतिवार सुबह इमिलिया घाट पुल के पास की जहां आरोपी मौजूद था। पुलिस अधीक्षक के निर्देश पर चलाए जा रहे विशेष अभियान के तहत अपर पुलिस अधीक्षक (ग्रामीण) एवं क्षेत्राधिकारी मड़ियाहूं के पर्यवेक्षण में प्रभारी निरीक्षक रामपुर देवानन्द रजक के नेतृत्व में यह कार्रवाई की गई।

प्राप्त जानकारी के अनुसार आरोपी नफीस अहमद पुत्र मैनुद्दीन उर्फ बेदे निवासी ग्राम भाउपुर (शेखपुर), थाना नेवढ़िया के विरुद्ध भारतीय न्याय संहिता की धारा 352, 351(2), 333, 70(2) तथा पॉक्सो एक्ट की धारा 5/6 व आईटी एक्ट की धारा 67 के कर धाराओं में मुकदमा पंजीकृत है। बरामदगी गिरफ्तारी के दौरान पुलिस ने आरोपी के पास से एक मोबाइल बरामद किया है जिसकी जांच की जा रही है। गिरफ्तारी टीम में प्रभारी निरीक्षक देवानन्द रजक के अलावा उपनिरीक्षक महंगू यादव, हेड कांस्टेबल महेन्द्र यादव, कांस्टेबल सोनू यादव, कांस्टेबल दीपक कुमार शामिल रहे। गिरफ्तारी के बाद आरोपी को आवश्यक विधिक कार्रवाई के उपरांत न्यायालय भेजा गया। वहीं मुकदमे में फरार दूसरे अभियुक्त की पुलिस सरगर्मी से तलाश कर रही है।

Read More



    Channel