शमीम अहमद
मड़ियाहूं, जौनपुर। स्थानीय तहसील क्षेत्र के राजपुर नम्बर २ में स्थित सनराइज इंटरनेशनल स्कूल में गणेश चतुर्थी का पर्व हर्षोल्लासपूर्वक मनाया गया। इस मौके पर बच्चों ने जमीन पर गणेश जी की अद्भुत आकृति बनाकर सबको मंत्र-मुग्ध कर दिया। यह आकृति देखने में इतनी सुंदर, उत्कृष्ट और दिव्य प्रतीत हो रही थी कि विद्यालय का वातावरण भक्तिमय हो उठा।
विद्यालय के प्रबंधक अरुण दूबे ने बच्चों की इस प्रतिभा को देखकर भाव—विभोर होते हुए उनकी प्रशंसा किया। बच्चों ने भजन-कीर्तन और सांस्कृतिक कार्यक्रम भी प्रस्तुत किये। प्रधानाचार्य जे.पी. सिंह ने कहा कि ऐसे आयोजन बच्चों में भारतीय संस्कृति, आस्था और रचनात्मकता के विकास में महत्वपूर्ण भूमिका निभाते हैं।
कार्यक्रम को सफल बनाने में शिक्षिका दीपशिखा, हविवा, सूर्यकांत, दशरथ, निशांत, शुभम, आंचल, अंजली आदि का विशेष योगदान रहा। साथ ही विद्यालय के सभी शिक्षकों का सहयोग सराहनीय रहा।