- 6 लोगों के विरुद्ध मुकदमा दर्ज
बिपिन सैनी
चौकियां धाम, जौनपुर। लाइन बाजार थाना अंतर्गत विशेषरपुर में एक युवक को दबंगो ने लाठी डंडे से मारकर घायल कर दिया। दबंगो नें युवक की कार को भी ईट पत्थर मारकर क्षतिग्रस्त कर शीशा आदि तोड़ दिया।युवक के भाई की तहरीर पर पुलिस ने सौरभ बिन्द, शमीम, अंकित व तीन अज्ञात सहित छः के विरुद्ध मुकदमा दर्ज कर लिया है।
पचहटिया निवासी सत्यप्रकाश यादव ने थाना पर तहरीर दिया है की उसका भाई दानवीर यादव तीन दिन पूर्व कुत्तूपुर मारुती एजेंसी से कार से आ रहा था। विशेषरपुर में आदित्य होटल के पास दबंगो ने रोक कर मारपीट कर घायल कर दिया। कार भी तोड़ दिया। थानाध्यक्ष सतीश सिंह ने बताया की मुकदमा दर्ज कर गया है।