Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: छात्रा ने स्कूल की पांचवीं मंजिल से लगाई छलांग

Jaunpur news
  • घटना की गहराई से की जा रही है जांच: क्षेत्राधिकारी

केराकत, जौनपुर। स्थानीय क्षेत्र के थानागद्दी चौकी अंतर्गत स्थित ग्रीन वैली स्कूल में उस समय अफरा तफरी मच गई जब स्कूल पढ़ने वाली एक छात्रा ने सुबह करीब नौ बजे स्कूल की पांचवी मंजिल से छलांग लगा दी,और गंभीर रूप से घायल हो गई।

छात्रा ने छलांग लगाने से पहले एक नोट नीचे फेका जिसमें परिवार के लोगों पर गंभीर आरोप लगाते हुए घटना को एक महत्वपूर्ण कारण बताया है। सूचना पर पहुंची पुलिस ने घायल छात्रा को अस्पताल में भर्ती करा कर मामले की छानबीन में जुट गई। वही इस घटना से स्कूल में दहशत का माहौल है।

घटना के संबंध में क्षेत्राधिकारी अजीत कुमार रजक ने बताया कि मामला संज्ञान में है उक्त घटना छात्रा के परिवार में आपसी कलह से हुआ है घटना की गहराई से जांच की जा रही है जांच में प्राप्त तथ्य के आधार पर अग्रिम विधिक कार्यवाही की जायेगी।

स्कूल प्रशासन ने छात्रा को समझाने का किया हरसंभव प्रयास

स्कूल प्रशासन का कहना है कि छात्रा उदयचंदपुर गांव निवासी रमेश निषाद की पुत्री है। घर से किसी मामले को लेकर परेशान थी। रोज की तरह स्कूल बस से स्कूल आई और सीधे पांचवी मंजिल पर जाकर रेलिंग पर बैठी गई। रेलिंग पर बैठी छात्रा को देखकर स्कूल स्टाफ के साथ मौजूद अन्य लोगों ने समझाने की काफी कोशिश की, लेकिन छात्रा ने किसी की बात नहीं मानी और नीचे छलांग लगाने से पहले अपने पास रखा कागज पर लिखा एक नोट नीचे फेंक दिया।

छात्रा को छलांग लगाते देख स्कूल स्टाफ ने तुरंत नीचे गद्दा और साफा लगाकर छात्रा को बचाने का प्रयास किया। बावजूद इसके भी गंभीर रूप से घायल हो गई। स्कूल स्पॉट आनन फानन में छात्रा के उपचार हेतु केराकत के एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया जहां डॉक्टरों ने दोनों पैर की हड्डियों के टूटने और शरीर में कई हिस्सों पर चोट आने की पुष्टि की। फिलहाल छात्रा की हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है, लेकिन मानसिक स्थिति पर नजर रखी जा रही है। घटना की सूचना पर कोतवाली प्रभारी अवनीश कुमार राय व थानागद्दी चौकी प्रभारी आशुतोष गुप्ता मौके पर पहुंच मामले की छानबीन में जुट गये।

Reported by: Arvind Yadav

Read More



    Channel