Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

Jaunpur News: नाग पंचमी पर खेतासराय में आयोजित हुआ भव्य बिरहा मुकाबला

Jaunpur News: नाग पंचमी पर खेतासराय में आयोजित हुआ भव्य बिरहा मुकाबला

  • बारिश भी नहीं डिगा सकी श्रोताओं का हौसला

खेतासराय, जौनपुर। स्थानीय कस्बा स्थित प्राचीन दुर्गा मंदिर परिसर इस नाग पंचमी पर एक बार फिर साक्षी बना एक सांस्कृतिक विरासत के उत्सव का, जब हजारों श्रोताओं की मौजूदगी में पारंपरिक बिरहा मुकाबले का आयोजन पूरे जोश और उल्लास के साथ सम्पन्न हुआ। यह आयोजन पिछले करीब ढाई दशक से लगातार आयोजित होता चला आ रहा है और अब यह क्षेत्रीय लोकसंस्कृति का एक प्रतीक बन चुका है।

मुस्कान चंचल और लालचंद यादव ने बाँधा समा

इस वर्ष के कार्यक्रम की विशेषता रही प्रतापगढ़ की प्रसिद्ध बिरहा गायिका मुस्कान चंचल और जौनपुर के चर्चित बिरहा गायक लालचंद यादव के बीच हुआ दमदार मुकाबला। दोनों कलाकारों ने अपनी गायकी, शब्दों की धार और भावप्रवण प्रस्तुति से ऐसा समां बाँधा कि श्रोता बार-बार तालियाँ बजाने को विवश हो गए। कार्यक्रम में भोजपुरी संस्कृति, देशभक्ति, समाजिक मुद्दों, नारी सशक्तिकरण, धार्मिक आस्था और फिल्मी रंग जैसे विविध विषयों को बिरहा की शैली में प्रस्तुत किया गया। गीतों में जहां एक ओर गाँव-गिरांव की सोंधी खुशबू महसूस हुई, वहीं दूसरी ओर आज के ज्वलंत मुद्दों पर भी तीखे और सशक्त स्वर गूंजे।

बारिश ने रोका नहीं उत्साह, श्रोताओं ने दिखाया अपार प्रेम

कार्यक्रम के दौरान अचानक बारिश शुरू हो गई, परंतु यह बारिश भी बिरहा प्रेमियों की लगन और श्रद्धा को नहीं डिगा सकी। दर्शक भीगते हुए भी अंत तक डटे रहे और कलाकारों का उत्साहवर्धन करते रहे। पूरा वातावरण जयघोषों, तालियों और बिरहा की गूंज से रोमांचित होता रहा।

आयोजन समिति और युवाओं की सक्रिय भागीदारी

कार्यक्रम के आयोजक राहुल यादव ने बताया कि यह आयोजन केवल एक सांस्कृतिक मंच नहीं, बल्कि हमारी लोकसंस्कृति और परंपराओं को जीवित रखने का प्रयास है। उन्होंने कहा कि बिरहा जैसे पारंपरिक लोकगीत हमारी जड़ों से जोड़ते हैं और युवाओं को भी अपनी संस्कृति की ओर आकर्षित करते हैं। इस आयोजन की सफलता में स्थानीय युवाओं की विशेष भूमिका रही। मंच की सजावट, साउंड व्यवस्था, दर्शकों की सुविधा और व्यवस्था में अनेक स्वयंसेवकों ने तन-मन से सेवा दी। युवाओं की यह भागीदारी इस बात का संकेत है कि परंपराएँ तब तक जीवित रहती हैं जब नई पीढ़ी उसे अपनाती है।

Reported by: Rakesh Sharma

Read More



    Channel