जौनपुर। उत्तर प्रदेश के जनपद जौनपुर के सरपतहां थाना क्षेत्र के सुइथाकला गांव के पास दो युवक रोडवेज बस की चपेट में आ गये जिससे दोनों युवकों की मौत हो गई। जबकि एक महिला गम्भीर रूप से घायल हो गई। सूचना पर पहुंची पुलिस शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। घायल महिला को उपचार हेतु अस्पताल में भर्ती कराया गया।
जानकारी के अनुसार सुइथाकला गांव निवासी शुभम गौतम 19 वर्ष पुत्र विनोद बाइक से सतीश 18 वर्ष पुत्र लक्ष्मण व संगीता पत्नी अरविन्द को लेकर रूधौली बाजार से घर लौट रहा था। सुइथाकला मोड़ के पास सूरापुर की तरफ से तेज गति से आ रही परिवहन निगम की बस की चपेट में आ गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि शुभम ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
बस चालक वाहन समेत मौके से फरार
घटना के बाद बस चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया। सूचना पर पहुंचे परिजन एवं स्थानीय लोग घायलों को सरकारी एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र ले गये जहां चिकित्सकों ने दोनों की गम्भीर हालत देखकर जिला अस्पताल रेफर कर दिया। कथित तौर पर जिला अस्पताल पहुंचते ही सतीश ने दम तोड़ दिया। दोनों युवक के मौत की खबर लगते ही पूरा गांव शोक में डूब गया। घटना के बाद दोनों परिवार में कोहराम मच गया।
परिजन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत
प्रभारी निरीक्षक अमित सिंह ने बताया कि मृतक के परिजन की तहरीर पर मुकदमा पंजीकृत कर शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया। मामले में अग्रिम विधिक कार्रवाई की जा रही है।
सड़क हादसे में बुझ गया दो घरों का चिराग
सड़क दुर्घटना में एक ही गांव के दो युवकों की मौत से पूरे गांव में मातम छा गया। दोनों अपने माता-पिता की एकलौते सन्तान हैं। शुभम के माता पिता रोजी रोटी के सिलसिले में चंडीगढ़ हैं। वह घर पर रहकर अपने दादा की देखभाल करता था। वहीं सतीश के पिता घर पर खेती बारी करते थे। वह दो बहनों के बीच अकेला भाई था। एक बहन की शादी हो चुकी है जबकि दूसरे बहन के हाथ अभी पीले नहीं हुए हैं। घटना से दोनों परिवार पर दुखों का पहाड़ टूट पड़ा है।