खुटहन, जौनपुर। वादी धर्मेन्द्र बिन्द पुत्र स्व0 धनई विन्द ग्राम भटपुरा थाना खुटहन के लड़के अनुराग से सड़क के किनारे खडा था जिसको मोटरसाइकिल गाड़ी सवार 3 ज्ञात व्यक्तियों द्वारा झपटा मारकर मोबाइल लेकर भाग जाने के सम्बन्ध में तहरीर प्राप्त हुआ। उसी आधार पर थाना स्थानीय पर धारा 115(2), 304(2), 317(2) के तहत मोटरसाइकिल सवार तीन लोग पर दर्ज हुआ। विवेचना से बाल अपचारी देव दुबे पुत्र स्व. राहुल दुबे निवासी अमावा कला, विपुल विश्वकर्मा पुत्र विरेन्द्र विश्वकर्मा निवासी अमावा कला एवं देव सिंह पुत्र अरविन्द सिंह निवासी अमावा कला थाना सरपतहां का नाम प्रकाश में आया। गिरफ्तारी व फर्द बरामदगी के आधार पर अभियोग उपरोक्त में धारा 317(2) की बढोत्तरी की गयी।
उ0नि0 व0उ0नि0 तरून श्रीवास्तव मय़ हमराह व का0 सुरेन्द्र वर्मा, का0 कुलदीप गोस्वामी, का0 अजय यादव, का0 अनुपम गुप्ता, का0 मान सिंह, का0 ओमकार यादव, का0 विजयशकंर यादव, का0 विपिन जायसवाल, म0का0 अन्जू यादव, म0का0 संध्या के साथ मिली सूचना पर सेवईनाला पुल से बाल अपचारीगण को गिरफ्तार करके थाना स्थानीय पर लाकर अन्य अग्रिम विधिक कार्यवाही की गयी।
गिरफ्तार अपचारियों ने बताया कि हम तीनों लोग मोटरसाइकिल से खुटहन के तरफ से पटैला की तरफ जा रहे थे। भटपुरा के पास जहां बिल्डिंग मैटेरियल की दुकान है। एक लड़का सड़क के किनारे खड़ा थे जिसको थप्पड मारकर झपटा मारकर उसका मोबाइल लेकर पटैला के तरफ भागे कि वह लोग पीछा करने लगे। आगे से 112 नम्बर आ गयी। घेराबन्दी कर लिये हम लोग पट्टी के पास नरेन्द्रपट्टीपुर के पास गाड़ी खड करके भाग गये।
गिरफ्तारी/बरामदगी करने वाली पुलिस टीम में प्रभारी निरीक्षक मुन्ना राम धूसिया, उ0नि0 व0उ0नि0 तरून श्रीवास्तव, का0 सुरेन्द्र वर्मा, का0 कुलदीप गोस्वामी, का0 अजय यादव, का0 अनुपम गुप्ता, का0 मान सिंह, का0 ओमकार यादव, का0 विजयशकंर यादव, का0 विपिन जायसवाल, म0का0 अन्जू यादव, म0का0 संध्या शामिल रहे।
Reported by: Brijesh Yadav