Breaking News

[getBreaking results="7" label="recent"]

प्रशिक्षण शिविर के 6वें दिन महात्मा बुद्ध पर संगोष्ठी व नि:शुल्क नेत्र जांच शिविर आयोजित

Jaunpur News

मुगलसराय, चन्दौली। अंतरराष्ट्रीय बौद्ध संस्थान उत्तर प्रदेश द्वारा राम कृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज नगर में संचालित सात दिवसीय प्रशिक्षण शिविर के छठें दिन जनपद चन्दौली के साहित्य क्षेत्र में कार्य कर रहे। विद्वानों में डॉ. सुरेश अकेला, डॉ. विनय वर्मा, अरुण आर्य, आशा राम ने अपने विचार रक्त हुए महात्मा बुद्ध के पंचशील के पांच उपदेश एवं अष्टांगिक मार्ग के आठों मार्गों पर विस्तारपूर्वक जानकारी दिया। तत्पश्चात वाराणसी कें प्रसिद्ध नेत्र चिकित्साक डॉ. सुनील साह ने अपने जूनियर डॉक्टर टीम के साथ प्रशिक्षण ले रहे प्रशिक्षुओं का निःशुल्क नेत्र का जांच किया।

कार्यशाला के संदर्भ में संक्षिप्त जानकारी देते हुए चन्दौली कार्यशाला संयोजक सुधीर पांडेय ने बताया कि यह प्रशिक्षण संस्कृति विभाग उत्तर प्रदेश द्वारा संचालित अंतरराष्ट्रीय बौद्ध शोध संस्थान लख़नऊ प्रदेश के 75 जनपदों में चलाई रही है। चन्दौली के शिविर में जनपद के ही अच्छे योग्य प्रशिक्षक राकेश श्रीवास्तव एवं रचना द्वारा चित्रकला के माध्यम से बुद्ध जीवन दर्शन पर चित्रों का प्रशिक्षण दिया जा रहा है। बुध जीवन दर्शन पर निबंध लेखन का कार्य भी बच्चे कर रहे हैं व बुद्ध के जीवनी पर बच्चों द्वारा अपने विचारों को बोलने का भी अभ्यास कराया जा रहा है।

इस अवसर पर सतीश कुमार, ओम प्रकाश जिन्दल, ज्ञान प्रकाश सिन्हा, संजय राय, आशाराम, सुरेश अकेला, रामकृष्ण महिला विद्या मंदिर इंटर कॉलेज, योग प्रशिक्षिका पूनम, पूनम सैनी कन्नौजिया, सुधीर भास्कर, राव पाण्डेय, शरद चन्द्र मिश्र, विजय प्रताप सिंह, संजय शर्मा, कल्पना रानी, शिल्पी राय, रेहाना, गायत्री, शशि यादव, प्रमिला मिश्रा, पुष्पा कुमारी, लीलावती, राजन, मंजीषा, अपूर्णा बिस्वास, रचना, प्रिया सिंह, नीलम सहित तमाम अध्यापिकाएं एवं छात्राएं मौजूद रहीं।

Reported by: Deepak Kumar

Read More



    Channel